Uncategorized

Stock Market wrap-up: टैरिफ शुल्क पर रोक से बाजार को मिली राहत, इस सप्ताह ₹1.05 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

Stock Market Wrapup: घरेलू शेयर बाजार इस सप्ताह (3 से 7 फरवरी) बढ़त में बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि, शुक्रवार (7 फरवरी) को बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इस सप्ताह (3 फरवरी-7 फरवरी) चार ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बावजूद दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 क्रमशः 0.46% और 0.33% चढ़ गए। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 77,500 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि इस हफ्ते यह 77,860 पर क्लोज हुआ। इस तरह इस हफ्ते सेंसेक्स सपताहिक आधार पर 360 अंक चढ़ा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ्टी50) इस वीक (3 फरवरी-7 फरवरी) साप्ताहिक आधार पर 52 अंक चढ़कर बंद हुआ। पिछले सप्ताह निफ़्टी 23,508 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि इस हफ्ते यह 23,560 पर बंद हुआ, जो 52 अंक की बढ़त दर्शाता है।

निवेशकों की संपत्ति 105,980 करोड़ रुपये बढ़ी

इस सप्ताह बाजार में रही बढ़त से निवेशकों की वेल्थ 1.05 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (31 जनवरी) को 42,499,887 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार (7 फरवरी) को यह बढ़कर 42,393,907 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 1.05 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

इस हफ्ते इन ट्रिगर पॉइंट्स का बाजार में दिखा असर

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात पर टैरिफ शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद सोमवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट आई थी। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा।

2. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले का शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिला।

3. एमपीसी मीटिंग के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख ने भी इस सप्ताह बाजार को परेशान किया।

4. इसके अलावा विदेशी निवेशक भारतीय स्टॉक मार्केट से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। उनका यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसकी वजह से बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 3,549.95 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

5. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top