Uncategorized

SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़ हुआ: 37 दिन में 8,030 रुपए महंगा हुआ सोना, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च

 

कल की बड़ी खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जुड़ी रही। देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 16,891.44 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है।

 

वहीं, लगातार तीन दिन ऑल टाइम हाई पर बंद होने के बाद गुरुवार (6 फरवरी) को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 44 रुपए गिरकर 84,613 रुपए पर बंद हुआ।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • RBI गवर्नर ब्याज दरों की जानकारी देंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़:टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ रही; एक साल में 16% चढ़ा शेयर

देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 16,891.44 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 84.32% की बढ़ोतरी हुई है।

2. 1 जनवरी से 8,030 रुपए महंगा हुआ सोना : दाम ₹84,613 प्रति 10 ग्राम पहुंचा, आज चांदी ₹663 कम होकर ₹94,762 आई

लगातार तीन दिन ऑल टाइम हाई पर बंद होने के बाद गुरुवार (6 फरवरी) को सोने के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 44 रुपए गिरकर 84,613 रुपए पर बंद हुआ।

3. नतीजों के बाद 6% से ज्यादा गिरा स्विगी का शेयर : नवंबर-24 में लिस्टिंग के बाद 14% गिरा, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नुकसान 39% बढ़ा

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद गुरुवार (6 फरवरी) को स्विगी को शेयरों में गिरावट रही। कंपनी का शेयर करीब 6.29% गिरकर 391 के स्तर पर बंद हुआ। बीते एक महीने में शेयर 26.38% और शेयर बाजार में लिस्टिंग (13 नवंबर 2024) के बाद 14% गिरा है।

4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च : 648cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज, कीमत ₹4.25 लाख

भारतीय टू-व्हीलर मेकर रॉयल एनफील्ड ने आइकॉन मोटोस्पोर्ट्स के साथ मिलकर मिडिल-वेट कैटेगरी की बाइक शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी लिमिटेड एडिशन बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही बनाएगी। इसमें से सिर्फ 25 ही भारतीय बाजार में बेची जाएंगी।

5. अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर लॉन्च : ऑफ रोडिंग बाइक्स में डुअल चैनल ABS सेफ्टी फीचर, कीमत ₹2.60 लाख से शुरू

ऑस्ट्रियाई बाइक मैकर कंपनी केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में तीन एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च की हैं। इनमें KTM 390 एडवेंचर, KTM 390 एडवेंचर एक्स और KTM 250 एडवेंचर शामिल हैं। इन ऑफ रोडिंग एडवेंचर बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल चेनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top