NCC Q3 Results: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी लिमिटेड ने आज 6 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 193.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एनसीसी ने ₹220.7 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी के शेयरों में आज एक फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 237.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 14917.63 करोड़ रुपये है।
NCC का रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़ा
दिसंबर तिमाही में एनसीसी लिमिटेड का रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़कर ₹5344.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹5260 करोड़ था। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में EBITDA 16.6% गिरकर ₹420.9 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹504.4 करोड़ था।
इस तिमाही में EBITDA मार्जिन 7.9% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 9.6% था। कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए ₹3.08 का बेसिक और डाइल्यूटेड EPS दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹3.51 था।
कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों में ₹16,165.55 करोड़ (अन्य आय सहित) का कारोबार दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष के इसी नौ महीनों में यह ₹14,440.86 करोड़ था। कंपनी ने इस दौरान ₹1361.76 करोड़ का EBIDTA और ₹566.06 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी नौ महीने की अवधि में यह ₹1218.36 करोड़ और ₹471.53 करोड़ था।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)