Markets

Market next week : RBI पॉलिसी के दिन बाजार में मुनाफावसूली,एक्सपर्ट्स से जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : RBI पॉलिसी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। रियल्टी, ऑटो और फार्मा हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 198 प्वाइंट गिरकर 77,860 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 प्वाइंट गिरकर 23,560 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 223 प्वाइंट गिरकर 50,159 पर बंद हुआ। मिडकैप 108 प्वाइंट चढ़कर 53,609 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में गिरावट ही। वहीं,रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 87.43 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस हफ्ते कैसा रहा बाजार

वीकली आधार पर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस हफ्ते Sensex 0.46 फीसदी चढ़ा है। वहीं, Nifty 0.33 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। Nifty Bank 1.32 फीसदी और Midcap इंडेक्स 0.23 फीसदी तेजी लेकर बंद हुआ है। सेक्टोरल इडेक्सों की बात करें तो Nifty Pharma 3.48 फीसदी चढ़ा, Nifty Metal 3.46 फीसदी और Nifty IT 2.12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। इसी तरह Nifty Pvt Bank 2.04 फीसद, Nifty Auto 0.66 फीसदी और Nifty Oil & Gas 0.58 फीसदी चढ़ा है। दूसरी तरफ Nifty FMCG 5.62 फीसदी, Nifty Realty 3.65 फीसदी, Nifty Energy 1.07 फीसदी और Nifty PSE 0.72 फीसदी गिरा है

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

यूबीएस सिक्योरिटीज की तन्वी गुप्ता जैन ने कहा कि आरबीआई ने ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। आरबीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि हाल ही के केंद्रीय बजट में कर राहत और महंगाई में नरमी के कारण घरेलू खपत मजबूत रहने की उम्मीद है। हाई केपैसिटी यूटिलाइजेशन स्तर, मजबूत कारोबारी संभावनाएं और सरकारी नीतियों का सपोर्ट निवेश बढ़ने के संकेत दे रहे हैं। हालांकि खराब ग्लोबल संकेत आगे की संभावनाओं को लेकर अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और इंडेक्स गिरावट को जारी रखते हुए थोड़ा नीचे बंद हुआ। अब जब अहम इवेंट पीछे छूट गए हैं तो आगे के संकेतों के लिए बाजार फिर से नतीजों पर फोकस करेगा।। निफ्टी ने 20 डीईएमए पर अपना अहम सपोर्ट बनाए रखा। 23,900 की ओर जाने के लिए निफ्टी को 20 डीईएमए को सपोर्ट को बचाए रखना होगा। ऐसा न होने पर साइडवेज मूवमेंट हो सकता है। इस बीच,ट्रेडरों को जोखिम मैनेजमेंट पर जोर देने के साथ स्टॉक-स्पेसिफिक नजरिया बनाए रखना चाहिए।

आरबीआई पॉलिसी पर एलएंडटी फाइनेंस के सुदीप्त रॉय

एलएंडटी फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुदीप्त रॉय ने कहा कि आज सुबह आरबीआई द्वारा पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला घरेलू ग्रोथ के लिए नीतिगत सपोर्ट का एक अच्छा उदाहरण। पिछले हफ्ते बजट में रिकॉर्ड कर कटौती के साथ अब पॉलिसी रेट में कटौती से अर्थव्यवस्था में क्रेडिट ग्रोथ बढ़ेगी। आरबीआई ने अपना न्यूट्रल रुख जारी रखते हुए सिस्टम में नकदी बनाए रखने, ग्लोबल दिक्कतों से निपटने और जरूरत के मुताबिक प्रतिक्रिया करने के अपने विकल्पों को खुला रख कर एक दम सही फैसला लिया है। हमेशा की तरह आरबीआई उपभोक्ता संरक्षण और साइबर जोखिमों को कम करने पर फोकस करने में आगे रहा है। फाइनेंशियल सेक्टर के लिए एक अलग डोमेन की घोषणा इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।

कैसी रह सकती है रुपए की चाल

मिरे एसेट शेयरखान के अनुज चौधरी का कहना है कि RBI द्वारा पांच साल में पहली बार ब्याज दरों में कटौती करने को बाद भारतीय रुपये में उछाल देखने को मिला। RBI ने रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके इसे 6.50 फीसदी से घटा कर 6.25 फीसदी कर दिया जो कि बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहा। इसके चलते बाजारों ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया नहीं की। RBI गवर्नर ने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की महंगाई का अनुमान 4.8 फीसदी और 4.2 फीसद लगाया। अमेरिका से निराशाजनक वीकली बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के कारण अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में नरमी आई है।

ऐसे में उम्मीद है कि कमजोर घरेलू बाजारों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग के बीच रुपया निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा। अमेरिकी टैरिफ नीति पर चल रही अनिश्चितता के बीच ग्लोबल बाजारों में जोखिम से बचने की रणनीति भी रुपये पर भारी पड़ सकती है। हालांकि,आरबीआई द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकता है। ट्रेडर अब अमेरिकी नॉन-फॉर्म पेरोल रिपोर्ट पर नजर रख सकते हैं। USDINR स्पॉट प्राइस के 87.20 रुपये से 87.70 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top