LIC Q3 Results: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की नेट प्रीमियम इनकम दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9 फीसदी गिर गई लेकिन स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 17 फीसदी उछल गया। नतीजे आने से पहले एलआईसी के शेयर आज बिकवाली के दबाव में फिसल गए और दिन के आखिरी में रेड जोन में बंद हुए। बीएसई पर आज इसके शेयर आज 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 815.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं जबकि इंट्रा-डे में यह 2.27 फीसदी फिसलकर 810.00 रुपये तक आ गया था।
LIC Q3 Results: खास बातें
दिसंबर 2024 तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 9 फीसदी गिरकर 1,06,891 करोड़ रुपये पर आ गया। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए नेट प्रीमियम इनकम पॉलिसीहोल्डर्स से मिले टोटल प्रीमियम इनकम और रीइंश्योरेंस कॉस्ट के बीच का फर्क है। यह बीमा कंपनी का वास्तविक रेवेन्यू है जिसे पॉलिसी बेचकर बीमा कंपनी हासिल करती है। हालांकि इस दौरान एलआईसी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 17 फीसदी उछलकर 11,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की टोटल इनकम इस दौरान 2,12,447 करोड़ रुपये से गिरकर 2,01,994 करोड़ रुपये पर आ गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
एलआईसी के शेयर पिछले साल 1 अगस्त 2024 को 1221.50 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह ही महीने में यह 34 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 28 जनवरी 2025 को 804.60 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब डेढ़ फीसदी रिकवर हुए हैं लेकिन अब भी एलआसी के शेयर एक साल के हाई से करीब 33 फीसदी डाउनसाइड हैं।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)