ITC Q3 results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 6.5 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके साथ ही ITC ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी कर दी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट एक फीसदी बढ़कर 5638 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं।
ITC के शेयरों में आज 1.53 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 441.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)