Uncategorized

Dividend Stocks: Maharatna कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, मुनाफे और आय में आई गिरावट, जानें रिकॉर्ड डेट

 

Oil India Q3 Results, Dividend: ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट आई है. कमजोर नतीजे के बावजूद महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर (Maharatna PSU Stock) शुक्रवार (7 फरवरी) को 424.75 रुपये पर बंद हुआ है.

Oil India Q3 Results: मुनाफा और आय में गिरावट

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 44% घटकर 1,457 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2,607  करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में महारत्न कंपनी (Maharatna Company) की आय 10,912 करोड़ रुपये से घटकर 9,089 करोड़ रुपये रह गई.

दिसंबर तिमाही में महारत्न कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 2,613.75 करोड़ रुपये घटकर 2,321.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 42.76% फीसदी पर आ गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 41.34% पर था.

Oil India Dividend: 70% डिविडेंड का ऐलान

महारत्न कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ऑयल इंडिया ने कहा कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है. कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू पस 7 रुपये (70%) प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. डिविडेंड का भुगतान 8 मार्च 2025 को या उससे पहले किया जाएगा. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2025 तय की है.

Oil India Share

महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) का 52 वीक हाई 767.30 रुपये और लो 296.08 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो  पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 30.52 फीसदी की तेजी आई है. जबकि बीते 2 वर्ष में शेयर ने 183 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं, बीते 6 महीने शेयर 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top