Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब 5 गुना उछाल आया। कंपनी ने इस अवधि में 14,781 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2442 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का रेवेन्यू 19 प्रतिशत बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY24 में यह 37,900 करोड़ रुपये रहा था। अच्छे नतीजों के बाद शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर थम्स अप दिया है। एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी और सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
बाजार ने Bharti Airtel के नतीजों को पसंद किया। आज सुबह 11.07 बजे कंपनी का शेयर 4.85 प्रतिशत या 78.50 रुपये चढ़कर 1698.25 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1779.00 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 1097.65 रुपये रहा है।
एचएसबीसी ने भारती एयरटेल पर राय देते हुए कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को सभी सेगमेंट्स के शानदार ग्रोथ देखने को मिली। इसके ARPU बढ़ रहे हैं। कंपनी के होम ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। कंपनी के डिविडेंड में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1940 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1860 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q3 मोबाइल आय/EBITDA 21%-30% बढ़े हैं। इसके साथ ही इंडस टावर का कंसोलिडेशन भी अच्छा रहा है। तीसरी तिमाही में इसका ARPU तिमाही आधार पर 5% बढ़ा जबकि सालाना आधार पर 18% बढ़ा है। तीसरी तिमाही में इसका जियो से ARPU 21% ज्यादा नजर आया। पिछली तिमाही में 29 लाख ग्राहक जुड़ने के बाद कंपनी ने 49 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं।
MORGAN STANLEY ON BHARTI AIRTEL
मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के भारतीय कारोबार की आय अनुमान के मुताबिक रही। कंपनी के EBITDA ने 2% से आउटपरफॉर्म किया है। भारतीय कारोबार का कर्ज तिमाही आधार पर करीब 1अरब डॉलर घटा है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)