Uncategorized

सोने की रिकॉर्ड रैली जारी, चांदी ने भी ले ली उछाल; खरीदारी करनी है तो जान लें नए रेट

 

Gold Price Today: सोने के दाम लगातार रिकॉर्ड हाई के स्तर पर बने हुए हैं. RBI Monetary Policy आने के पहले बुलियंस के दामों में तेजी दिखी. सोना तो लगातार चढ़ ही रहा है. सिल्वर में भी आज तेजी लौटती दिखी. हालांकि, इसके पहले गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाइफ हाई पर मुनाफावसूली से सोना 10 डॉलर गिरकर 2880 डॉलर के पास आ गया था, तो चांदी 33 डॉलर के नीचे सपाट थी. वहीं, गुरुवार को घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 84500 के नीचे तो चांदी 400 रुपए फिसलकर 95500 पर बंद हुई थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह मेटल्स में तेजी थी.

MCX Gold-Silver Price

MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 226 रुपये की तेजी के साथ 84,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जोकि कल 84,444 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी 278 अंकों की तेजी के साथ 95,866 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. कल ये 95,588 रुपये पर बंद हुई थी.

बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर

सोने में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को जारी रहा और राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 270 रुपये चढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को यह धातु 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली, कमजोर रुपये और शेयर बाजार में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. इस साल सुरक्षित निवेश की मांग और मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण सोना 6,680 रुपये प्रति 10 ग्राम या 8.41 प्रतिशत चढ़ चुका है. हालांकि, चांदी की कीमतें 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं. बृहस्पतिवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 87.57 (अस्थायी) के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा. समीक्षा में ब्याज दर में कटौती की बढ़ती संभावनाओं ने रुपये पर दबाव डाला.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top