Uncategorized

शेयर मार्केट के टिप्स बेचकर कमाए ₹100 करोड़ से ज्यादा, SEBI ने लिया एक्शन, जब्त किए 54 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: अगर आप ऑनलाइन शेयर मार्केट के टिप्स ले रहे हैं तो यह आपको नुकसान दे सकते हैं। ऐसे ही मामले में एक महिला पर सेबी ने शिकंजा कसा है। यह महिला बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों को यूट्यूब पर न केवल शेयर मार्केट के टिप्स दे रही थी, बल्कि एक वेबसाइट पर अपने कोर्स भी बेचती थी। इससे उन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। सेबी ने कार्रवाई करते हुए 54 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं।अस्मिता जितेश पटेल (Asmita Jitesh Patel) को शेयर बाजार की ‘She Wolf’ और ‘Options Queen’ के नाम से जाना जाता है। कई निवेशकों को उनके स्टॉक टिप्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग स्ट्रेटजी से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उनके लगभग 54 करोड़ रुपये की कमाई जब्त कर ली है।

अन्य संस्थाओं पर भी कसा शिकंजा

सेबी ने अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े 5 अन्य संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। सेबी ने अस्मिता के इस स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग स्कूल द्वारा कमाए गए 53.67 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं। अस्मिता जितेश पटेल और उनके पति जितेश जेठालाल पटेल को बिना रजिस्ट्रेशन के निवेश सलाह और रिसर्च एनालिस्ट सर्विस देने से रोक दिया गया है। साथ ही इन सभी लोगों को शेयर बाजार में काम करने से भी रोक दिया गया है।

सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़

अस्मिता जितेश पटेल को कुछ लोग ‘ऑप्शंस ट्रेडिंग की क्वीन’ भी कहते हैं। वह अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती हैं। उनके YouTube चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं Instagram पर 2.90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा Facebook पर 73000, LinkedIn पर 1900 और एक्स पर 4200 फॉलोअर्स हैं।

कोर्स बेचकर कमाए करोड़ों रुपये

अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कई पेड कोर्स चलाता है। इनमें ‘लेट्स मेक इंडिया ट्रेड’ (LMIT), ‘मास्टर्स इन प्राइस एक्शन ट्रेडिंग’ (MPAT) और ‘ऑप्शंस मल्टीप्लायर’ (OM) शामिल हैं। इन कोर्सेज में शामिल 42 लोगों की शिकायत के बाद सेबी ने जांच शुरू की। सेबी ने इन संस्थाओं से यह भी पूछा है कि कोर्स फीस के रूप में जमा किए गए 104.6 करोड़ रुपये क्यों नहीं जब्त किए जाने चाहिए।

सेबी ने लगाई है रोक

सेबी ने कुछ समय पहले एजुकेशन के बहाने स्टॉक टिप्स को बढ़ावा देने वाले फिनफ्लुएंसर्स पर बैन लगाने की बात कही थी। सेबी ने कहा था कि ऐसे फिनफ्लुएंसर जिनके पास स्टॉक मार्केट के टिप्स देने का रजिस्ट्रेशन नहीं हैं, वे ऐसे टिप्स नहीं दे सकते। नियम न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी।

सेबी ने अपने सर्कुलर में कहा था कि कोई भी ऐसा शख्स जो शेयर बाजार से जुड़ी एजुकेशन दे रहा है, उसे कम से कम तीन महीने पुराने स्टॉक डेटा का ही इस्तेमाल करना होगा। फिनफ्लुएंसर अब लाइव मार्केट में स्टॉक्स को लेकर कोई टिप्स नहीं दे सकेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top