मुंबई: शुक्रवार का दिन बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। आज ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नीतिगत ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। इससे पांच साल पहले, मई 2020 के दौरान रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। लेकिन यह फैसला भी शेयर बाजार को रास नहीं आया। बीएसई का सेंसेक्स आज 197.97 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन इस गिरावट में भी कुछ शेयरों ने 5% या उससे भी ज्यादा की बढ़त दिखाई।
बीएसई सेंसेक्स कहां बंद हुआ
गुरुवार को सेंसेक्स 78058.16 अंक पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 78119.60 अंक पर खुला और ऊंचे में 78,356.98 अंक तक गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 77,860.19 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट के बावजूद कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
चढ़ने वाले शेयरों में कौन-कौन
बॉम्बे शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी यहां चढ़ने वाले शेयरों में Skyline Ventures (10.00% ऊपर), Creative Eye (10.00% ऊपर), Hexa Tradex (10.00% ऊपर), JSL Industries (9.99% ऊपर), Southern Infosys (9.99% ऊपर), FGP Ltd (9.99% ऊपर), Baroda Extrusion (9.97% ऊपर), RR Financial (9.97% ऊपर), Rubra Medica (9.93% ऊपर) और Crestchem Ltd (9.78% ऊपर) शामिल रहे। इन सभी शेयरों में 5% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
निफ्टी में भी कुछ का अच्छा प्रदर्शन
निफ्टी 50 इंडेक्स में भी कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें Tata Steel (4.36% ऊपर), Bharti Airtel (3.52% ऊपर), JSW Steel (3.42% ऊपर), Trent (3.36% ऊपर) और Hindalco (2.01% ऊपर) शामिल हैं। इन शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया।
निफ्टी भी गिर कर हुआ बंद
आज निफ्टी 50 इंडेक्स भी 43.4 अंक गिरकर 23559.95 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान में और 23 लाल निशान में बंद हुए। मतलब बाजार में मिलाजुला रुख रहा। कुछ को फायदा हुआ तो कुछ को नुकसान। शेयर बाजार ऐसा ही होता है, कभी ऊपर कभी नीचे।