Gensol Engineering: रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की लीडिंग कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में सोलर कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात के प्रतिष्ठित खावड़ा आरई पावर पार्क (Khavda RE Power Park) में 245 MW सोलर पीवी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट लिए एक प्रसिद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट की लागत 967.98 करोड़ रुपये है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर (Gensol Engineering Share) 5.3% की बढ़त के साथ 751.45 रुपये पर पहुंच गया.
एक्सचें फाइलिंग में सोलर कंपनी ने कहा कि यह कम समय में खावड़ा सोलर पार्क में जेनसोल की दूसरी बड़ी परियोजना की जीत है, जो कंपनी की मजबूत बाजार उपस्थिति और कार्यान्वयन क्षमताओं को रेखांकित करता है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 275 MW सोलर एनर्जी प्लांट के लिए 1062.97 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. इन दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के साथ, जेनसोल अब खावड़ा सोलर पार्क में 520 MW सोलर पीवी क्षमता का डेवलपमेंट करेगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी पार्क बनने के लिए तैयार है.
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के एमडी और चेयरमैन अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, खावड़ा सोलर पार्क में लगातार मिल रहे ये ऑर्डर हाई क्वालिटी वाले, टिकाऊ ऊर्जा समाधान देने की जेनसोल की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. भारत एनर्जी इंडिपेंडेंस की दिशा में एक रिमार्केबल जर्नी पर है और रिन्युएबल एनर्जी इस बदलाव में सबसे आगे है. जेनसोल को इस राष्ट्रीय प्रयास में एक प्रमुख योगदानकर्ता होने पर गर्व है.
Gensol Engineering
सोलर कंपनी स्टॉक का 52 वीक हाई 1,377.10 रुपये और लो 634.45 रुपये है. बाजार में करेक्शन का असर शेयर पर दिखा है. बीते 3 महीने में यह 11%, 6 महीने में 21% और पिछले एक साल में 35% से ज्यादा टूट चुका है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 122% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)