Balrampur Chini Mill Q3 Results: शुगर स्टॉक बलरामपुर चीनी मील ने बाजार बंद होने के कुछ देर बाद 31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.83 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके अलावा कंपनी को ऑपरेटिंग इनकम के मोर्चे पर भी झटका लगा है और इसमें 3.10 फीसदी घटा है. हालांकि, कंपनी के बोर्ड ने 11 नवंबर 2024 को 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी थी. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में चार फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.
Balrampur Chini Mill Q3 Results: 70.47 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
बलरामपुर चीनी मिल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट 70.47 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 91.32 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 1,192.14 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,230.38 करोड़ रुपये थी.दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कुल आय 72.36 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 92.25 करोड़ रुपये थी.
Balrampur Chini Mill Q3 Results: 9.2 फीसदी बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 9.2 फीसदी बढ़कर 123.78 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 113.39 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 23.2 फीसदी गिरकर 339 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 441.45 करोड़ रुपए था. इसके अलावा रेवेन्यू में नौ फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
लाल निशान पर बंद हुआ शुगर स्टॉक्स
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान बलरामपुर चीनी मील का शेयर BSE पर 4.35% या 20.65 अंक टूटकर 454.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.13% या 14.85 अंकों की गिरावट के साथ 460.30 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 691.80 रुपए और 52 वीक लो 343.50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 6.47% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में बालराम चीनी मील का शेयर 14.73% का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 9.17 हजार करोड़ रुपए है.