चश्मा बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) अपने IPO के लिए सलाहकार नियुक्त करने के सिलसिले में 5 इनवेस्टमेंट बैंकों से बात कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कंपनी इसी महीने 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का IPO लाने की तैयारी में है। एक सूत्र ने बताया, ‘IPO के सिलसिले में कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टैनली और एवेंडस कैपिटल के साथ निर्णायक बातचीत हुई है और जल्द इन्हें सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है। यह डील फरवरी के मध्य में शुरू हो सकती है। जरूरत पड़ने पर और सलाहकारों की नियुक्ति हो सकती है।’
लेंसकार्ट ने संभावित सलाहकारों के साथ बैठक में अपने IPO से जुड़े अहम प्लान और रोडमैप को लेकर चर्चा की है। साथ ही, उन्हें जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया है। दो अन्य सूत्रों ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। एक सूत्र ने बताया, ‘ IPO की प्रक्रिया अभी शुरुआती दौर में है और अब तक इश्यू साइज को फाइनल नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी की योजना इश्यू के जरिये 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा जुटाने की है।’
मनीकंट्रोल ने 9 जनवरी को खबर दी थी कि लेंसकार्ट ने कंपनी के IPO के सिलसिले में इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत की थी। इससे पहले लेंसकार्ट ने टेमासेक से 20 करोड़ डॉलर और फिडेलिटी से 5 अरब डॉलर जुटाए थे। बहरहाल, इस सिलसिले में लेंसकार्ट को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।