Trent Q3 Results: टाटा ग्रुप की रिटेल सेक्टर की कंपनी Trent Limited ने गुरुवार (6 फरवरी) को अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. बाकी पैरामीटर पर भी लगभग अनुमान से थोड़े हल्के आंकड़े देखने को मिले हैं. Trent Limited को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में कुल राजस्व 36.9% बढ़कर ₹4,535 करोड़ हो गया (Q3FY24 में ₹3,312 करोड़). आय के 4633 करोड़ पर रहने का अनुमान था.
EBITDA 34.4% बढ़कर ₹838 करोड़ हो गया (पिछले साल ₹623 करोड़). EBITDA मार्जिन 18.5% (पिछले साल 18.8%) पर था. शुद्ध लाभ (Net Profit): 36.6% बढ़कर ₹469 करोड़ हो गया (Q3FY24 में ₹344 करोड़). इसके 522 करोड़ पर रहने का अनुमान था. कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और बिक्री में बढ़त दर्ज की, जिससे तिमाही के नतीजे बेहतर रहे.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Q3 में Zudio ने 62 नए स्टोर खोले. 31 दिसंबर तक Zudio स्टोर्स की संख्या 635 हो गई है. Q3 में Westside ने 14 नए स्टोर खोले हैं और 31 दिसंबर तक Westside स्टोर्स की संख्या 238 हो गई है.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)