India

RBI Credit Policy: मॉनेटेरी पॉलिसी का ऐलान 7 फरवरी को, जानें रेट कट से किन सेक्टर्स-शेयर्स को फायदा और किसे होगा नुकसान

RBI Credit Policy:  कल सुबह 10 बजे RBI अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा। नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की ये पहली क्रेडिट पॉलिसी होगी। जिससे 5 साल बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है। आवाज़ MPC में शामिल इकोनॉमिस्ट, बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स का भी यही मानना है कि इस बार RBI से सस्ते कर्ज का तोहफा मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो किन सेक्टर्स और शेयर्स को फायदा मिलेगा और किसे नुकसान होगा। इस पर दो दिग्गज ब्रोकरेजेज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। लेकिन सबसे पहले जानतें हैं आवाज़ MPC में शामिल की क्या है राय।

आवाज़ MPC में शामिल इकोनॉमिस्ट, बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स का मानना है कि आरबीआई ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। साथ ही इस बार आरबीआई का फोकस महंगाई के बजाय ग्रोथ पर हो सकता है।

आवाज़ MPC में शामिल लीडर्स का मानना है कि बजट में वित्तीय घाटे का लक्ष्य घटना आरबीआई के लिए मददगार होगा। वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि रुपये में गिरावट आरबीआई के लिए बड़ी चिंता नहीं होगी।

किन सेक्टर और शेयरों में दिखेगी तेजी

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती से ऊंचे फिक्स्ड रेट वाले लेंडर्स को फायदा मिलेगा। अनसिक्योर्ड लेंडर्स, व्हीकल-गोल्ड फाइनेंस कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि रेट कट से हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को नुकसान हो सकता है । रेट कट से LIC हाउसिंग फाइनेंस पर निगेटिव असर पड़ सकता है।

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक रेट कट से सबसे ज्यादा फायदा M&M Financial और SBI Cards को हो सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने पॉलिसी से पहले PNB Hsg Fin, Shriram Fin

Bajaj Fin , Home First Fin और Aptus जैसे शेयरों पर ओवरवेट है।

वहीं एक और दिग्गज ब्रोकरेज फर्म HSBC का कहना है कि लिक्विडिटी, रेगुलेशन और पॉलिसी दिशा के लिहाज से अहम है। लिक्विडिटी और रेगुलेशन में नरमी पॉजिटिव होगी। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक NBFCs को रेट कट से सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। बड़े और डायवर्सिफाइड NBFCs को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है। हालांकि सरकारी बैंकों को बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है।

HSBC ने NBFCs सेक्टर में Chola Investment, Shriram Finance और M&M Financial Services को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। वहीं HSBC का मानना है कि रेट कट से सबसे ज्यादा फायदा IndusInd Bank, Equitas Small Fin Bank और Ujjivan Small Fin Bank को मिलता दिखाई देगा।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top