OMC Stocks: तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का भरोसा और मजबूत हुआ है। गोल्डमैन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके चलते शेयरों को सपोर्ट मिला है। फिलहाल इंडियन ऑयल के शेयर बीएसई पर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 127.05 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 348.25 रुपये और भारत पेट्रोलियम के शेयर 1.91 फीसदी के उछाल के साथ 266.25 रुपये पर हैं।
Indian Oil, HP और BPCL का क्या है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में आउटलुक में सुधार की उम्मीद को देखते हुए इनकी रेटिंग को अपग्रेड किया है। फिलहाल इनके शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी डाउनसाइड हैं और यह गिरावट महंगे क्रूड के चलते कमाई पर दबाव के चलते आई। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि अब वित्त वर्ष 2026-27 में स्थिति में सुधार दिख सकता है क्योंकि कच्चे तेल के भाव में अधिकतम तेजी सीमित हो चुकी है और रूस से कच्चे तेल पर छूट मिलने के आसार बढ़े हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ब्रेंट क्रूड इस साल के आखिरी तक प्रति बैरल 70 डॉलर तक गिर सकता है। वित्त वर्ष 2026 में फ्री कैश फ्लो में रिकवरी से तीनों सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। गोल्डमैन ने इंडियन ऑयल का टारगेट 105 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये, भारत पेट्रोलियम का टारगेट 370 रुपये से 360 रुपये और एचपीसीएल का टारगेट 370 रुपये से 400 रुपये कर दिया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
पहले भारत पेट्रोलियम की बात करें तो इसके शेयर पिछले साल 30 सितंबर 2024 को 376.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई और कुछ दिनों पहले 3 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर 242.30 रुपये पर थे। इंडियन ऑयल पिछले साल 8 फरवरी 2024 को 196.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 3 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर 120.10 रुपये पर था तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर पिछले साल 19 मार्च 2024 को एक साल के निचले स्तर 295.51 रुपये और 5 सितंबर 2024 को 457.20 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)