Uncategorized

MRF के टायर जितना दमदार नहीं हुई कंपनी की कमाई, 39% घट गया मुनाफ़ा

 

जैसे ही दोपहर के 12:35 के करीब कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट घोषित किया. MRF के शेयर धड़ाम से 3 फीसदी नीचे आ गए. सुबह जब बाजार खुला तो हल्की तेजी के साथ शेयर ट्रेड हो रहे थे. कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों में बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 39 फीसदी घट गया है. कंपनी के इस खबर ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया. चलिए एक नजर पूरे रिजल्ट पर डाल लेते हैं.

MRF के दिसंबर तिमाही नतीजे

टायर बनाने वाली कंपनी MRF Limited ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY24) के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹508 करोड़ था, जो इस बार घटकर ₹308 करोड़ रह गया है. यानी, मुनाफे में 39% की गिरावट दर्ज की गई है. मुनाफे में इस गिरावट की वजह बढ़ती लागत और घटते मार्जिन को माना जा रहा है.

मार्जिन पर दबाव बढ़ा 

हालांकि, कंपनी की कुल रेवेन्यू में 13.8% की वृद्धि हुई है. पिछले साल Q3 में MRF की रेवेन्यू ₹6,047 करोड़ थी, जो इस तिमाही में बढ़कर ₹6,883 करोड़ हो गई है. लेकिन, इसके बावजूद, कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) ₹1,040 करोड़ से घटकर ₹802 करोड़ पर आ गया, जो 23% की गिरावट को दर्शाता है. ऑपरेटिंग मार्जिन 17.2% से घटकर 11.6% हो गया है. ग्रॉस मार्जिन भी 40% से गिरकर 33% रह गया है. MRF की मटेरियल कॉस्ट और अन्य इनपुट लागत में बढ़ोतरी इसकी मार्जिन दबाव की मुख्य वजह बनी. इसके अलावा, टायर इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से प्राइसिंग पावर पर भी असर पड़ा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top