Bonus Issue: फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी संगम फीनसेरव (Sangam Finserv) के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 33 फीसदी चढ़ने के बाद एक्स-डेट पर जाने के लिए तैयार है। संगम फिनसर्व ने पिछले साल दिसंबर में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने का ऐलान किया था। इसके लिए पहले रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी, 2025 तय की गई थी। बाद में इसे बदलकर 7 फरवरी कर दिया गया।
संगम फिनसर्व ने 4:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी हर 1 शेयर पर 4 मुफ्त शेयर देगी। संगम फिनसर्व के शेयर शुक्रवार (7 फरवरी) को रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। संगम फिनसर्व के शेयर बुधवार को BSE में 334 रुपये के भाव पर बंद हुए। एनबीएफसी कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 33% चढ़ चुके है। 500 रुपये से कम के स्टॉक ने पिछले दो वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो 480 प्रतिशत से अधिक है।
संगम फिनसर्व बोनस इश्यू
संगम फिनसर्व ने शेयर बाजार को बताया कि हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी और हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर फ्री मिलेंगे। इससे आपके पास अचानक शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, हालांकि शेयर की कीमत बोनस रेश्यो के हिसाब से 4 फरवरी को एडजस्ट हो जाएगी।
शेयर खरीदने पर आपको होगा फायदा?
बोनस शेयर आमतौर पर उन निवेशकों को दिया जाता है जिन्होंने कंपनी में लंबे समय तक निवेश किया होता है। इससे निवेशकों को अधिक शेयर मिलते हैं, जिससे उनके कुल निवेश की वैल्यू में इजाफा होता है।
संगम फिनसर्व शेयर हिस्ट्री
एनबीएफसी कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 33 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, पिछले छह महीने में स्टॉक 266.81% उछल चुका है। बीते एक साल में भी स्टॉक ने 266.81% का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते दो साल के दौरान स्टॉक्ज़ में 518.15% की वृद्धि हुई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 347 रुपये और 52 वीक लो 86.50 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप (Mcap) 311.19 करोड़ रुपये है।