Patanjali Foods: भारत के प्रमुख FMCG ग्रुप, पतंजलि ने ट्रेजरी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस में विश्व प्रसिद्ध कंपनी IBS फिनटेक के साथ पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी के तहत आईबीएस फिनटेक के प्लेटफॉर्म को पतंजलि के मौजूदा ईआरपी सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जिससे पतंजलि के फाइनेंस और बिजनेस फाइनेंस मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव आया है. पतंजलि समूह के सीएफओ, कुमार राजेश ने कहा कि वित्तीय इकोसिस्टम को सरल बनाकर और रियल-टाइम जानकारी सुनिश्चित करके, पतंजलि ने लचीलापन हासिल किया है.
वित्तीय लेन-देन की रियल टाइम जानकारी
पतंजलि को अब अपने वित्तीय लेन-देन की रियल-टाइम जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी. कंपनी का जोखिम प्रबंधन और बेहतर होगा, जिससे वे बाज़ार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहेंगे. पतंजलि के संचालन में अधिक लचीलापन आएगा, जिससे वे तेज़ी से बदलते हालात के हिसाब से काम कर सकेंगे. वित्तीय संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी, जिससे कंपनी के कामकाज में और सुधार होगा.
क्या कहते हैं पतंजलि के अधिकारी?
पतंजलि फूड्स के सीईओ, संजीव अस्थाना ने कहा कि एक ग्लोबल ब्रांड होने के नाते, यह साझेदारी मॉर्डन सॉल्यूशन्स का इस्तेमाल करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह कदम सिर्फ़ पैसों के लेन-देन के तरीके को ही नहीं बदलता, बल्कि यह भी दिखाता है कि पतंजलि नई चीजें करने के लिए कितना तैयार है. पतंजलि समूह में ट्रेजरी मैनेजमेंट के हेड प्रियेंदु झा ने कहा कि डेटा की मदद से हमने दुनिया भर के पैसों से जुड़े मुश्किल कामों को आसानी से कर लिया है.
पतंजलि की डिजिटल क्रांति
पतंजलि हमेशा से ही नई तकनीक का इस्तेमाल करता आया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल से पतंजलि का काम और भी बेहतर हो जाएगा. पतंजलि समूह एफएमसीजी सेक्टर में सबसे अच्छा काम करने के नए तरीके बना रहा है. आयुर्वेदिक उत्पादों में बड़ा बदलाव लाने से लेकर पैसों के मामले में नए तरीके अपनाने तक, पतंजलि का सफर देश को आगे बढ़ाने के लिए उसकी पक्की सोच को दिखाता है.