Uncategorized

किस लिस्टेट कंपनी को मिला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन Re-development का 2195 करोड़ का ठेका

 

पहले हुई देरी के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना एक कदम आगे बढ़ी है। डीईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड प्रोजेक्ट्स और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के संयुक्त उद्यम (जेवी) की बोली को सबसे कम बोली घोषित की गई है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में एचजी इन्फ्रा ने बताया है कि इसके लिए 2,195 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है।

एक्सचेंज को गुरुवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस संयुक्त उपक्रम में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी डीईसी इन्फ्रा और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी एचजी इन्फ्रा की है। लंबे समय से प्रतीक्षित पुनर्विकास योजना की वित्तीय बोली रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने गुरुवार को खोली। इस परियोजना पर इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (ईपीसी) मॉडल पर काम होगा।

एक्सचेंज को दिए गए बयान में एचजी इन्फ्रा ने कहा है कि उसकी बोली आरएलडीए द्वारा अनुमानित लागत 2,469 करोड़ रुपये से कम थी। इस पुनर्विकास योजना की निर्माण अवधि 45 महीने होगी। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि परियोजना के लिए कंपनी 4 अन्य कंपनियों, सीगल इंडिया, डीआरए इन्फ्राकॉन, जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स और एनसीसी के साथ दौड़ में शामिल थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top