Zydus Life Q3 results: ज़ाइडस लाइफ़साइंसेज ने आज 5 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,023 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 789 करोड़ रुपये था। कंपनी को घरेलू और अमेरिकी बाजारों में मजबूत बिक्री से फायदा हुआ है।
Zydus Life का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़ा
ज़ाइडस लाइफ़ ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 5269 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4505 करोड़ रुपये था। ज़ाइडस लाइफ़ के मैनेजिंग डायेरक्टर शार्विल पटेल ने कहा कि कंपनी के प्रदर्शन को अमेरिका में मजबूत एग्जीक्यूशन, भारत में प्रमुख थेरेपी सेगमेंट्स में मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और एक अच्छी तरह से स्थापित इंटरनेशनल पोर्टफोलियो से सपोर्ट मिला।
पटेल ने आगे कहा, “हम अपने बिजनेस में लगातार ग्रोथ की गति से खुश हैं, जो हमें बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी के साथ डबल डिजिट ग्रोथ के अपने वित्तीय वर्ष 2025 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ट्रैक पर रखता है।” कंपनी के शेयरों में आज 0.36 फीसदी की तेजी आई है और यह 976.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)