Technical View: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुला। फर्स्ट हाफ में पॉजिटिव रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार करता रहा। हालांकि उसके बाद बाजार में बिकवाली बढ़ी जिसके कारण यह शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में नाकामयाब रहा। निफ्टी 42.95 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,696.30 पर बंद हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल और अदाणी पोर्ट्स के शेयर शामिल रहे। सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और ऑटो को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्सेस हरे निशान में बंद हुए। ऑयल एंड गैस, मेटल, मीडिया, एनर्जी और पीएसयू बैंक में 1-1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। इसके साथ ही ब्रॉडर इंडेक्सेस ने बेंचमार्क इंडेक्सेस से बेहतर प्रदर्शन किया।
गुरुवार 6 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा, “तकनीकी रूप से अच्छी शुरुआत के बाद, बाजार ने उच्च स्तर पर इंट्राडे बिकवाली का दबाव दर्ज किया। हालांकि बाजार का शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव साइड पर है। डेली चार्ट पर इसने एक छोटा बेयरिश कैंडल फॉर्मेशन बनाया। कमजोर इंट्राडे एक्टिविटी निकट भविष्य में गैर-दिशात्मक मोमेंटम के जारी रहने का संकेत दे रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा “वर्तमान मार्केट स्ट्रक्चर गैर-दिशात्मक (non-directional) है। इसलिए लेवल बेस्ड ट्रेडिंग डे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी। वहीं इसमें गिरावट आने पर निफ्टी/सेंसेक्स के लिए 23600/78000 और 23500/77700 प्रमुख सपोर्ट जोन होंगे। जबकि 23800-23900/78700-78900 ट्रेडर्स के लिए अहम रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम कर सकते हैं। हालांकि निफ्टी/सेंसेक्स में 23500 /77700 के नीचे ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।”
गुरुवार 6 फरवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
मजबूत शुरुआत के बाद, बैंक निफ्टी बढ़त दिखाते हुए 50,500 से ऊपर चला गया। इसमें कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स 0.37 प्रतिशत बढ़कर 50,343.05 पर बंद हुआ।
Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, “बैंक निफ्टी एक कंसोलिडेटेड कैंडल के साथ बंद हुआ। इंडेक्स दिल्ली एग्जिट पोल से पहले स्पष्ट घबराहट के बावजूद तेजी का रुख बनाए हुए है। इसमें दिखा प्राइस एक्शन और वॉल्यूम ने ट्रेडर्स के बीच सावधानी को दर्शाया है। उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स को तेजी का मोमेंटम जारी रखने के लिए 50,400 से ऊपर टिकना होगा। यदि यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो इंडेक्स की 50,800-51,000 की ओर बढ़ोतरी संभव है।”
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)