नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट में रौनक लौट आई। बीएसई का सेंसेक्स 1,397.07 अंक बढ़कर 78,658.59 अंक पर पहुंच गया। यह 9 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं निफ्टी भी 378.20 अंक की तेजी के साथ 23,739.25 अंक पर बंद हुआ। एक ही दिन में निवेशकों को 4.73 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। शेयर मार्केट में तेजी का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला रहा। उन्होंने मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को फिलहाल एक महीने के लिए रोक दिया है। इससे एक दिन पहले सोमवार को बाजार में गिरावट रही थी।
किन्हें हुआ नफा-नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए। इसके अलावा अच्छे तिमाही परिणामों के दम पर एलएंडटी में 4.76 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 3.83 फीसदी की तेजी रही। आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी नुकसान उठाने वाली छह कंपनियों में शामिल रहीं।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Kalyan Jewellers India, Aegis Logistics, Techno Electric & Engineering, Nuvama Wealth Management, Jindal Saw, ABB India और NLC India शामिल हैं। 66 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Triveni Turbine, Trent, Ajanta Pharma, Emami, Easy Trip Planners, Kirloskar Brothers और Bajaj Holdings के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।