Markets

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ OMCs शेयर, अशोक लैलेंड, बजाज फाइनेंस में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 23750 के करीब फ्लैट कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की तेजी दिखी। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

HPCL,BPCL, IOC पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि OMCs में रिस्क रिवॉर्ड बेहद शानदार रहा। सरकार जल्दी ही LPG में नुकसान की भरपाई कर सकती है। यहां से शॉर्ट नहीं, लॉन्ग के मौके तलाशें। क्रूड में नरमी का रुख, OMCs के लिए पॉजिटिव है।

फोकस में IGL (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि कल दोपहर को ही ahead of curve चर्चा की। सुबह CLSA ने लिखा है कि कंपनी जल्दी ही दाम बढ़ा सकती है। शेयर काफी ओवरसोल्ड है। अगर CNG, PNG के दाम बढ़े तो बड़ी तेजी आई। शेयर का वैल्युएशन बेहद आकर्षक रहा। P/E रेश्यो 16.03, 5 साल का औसत P/E 20.79 पर रहा। 3 सालों का सेल्स CAGR 29.24% पर रहा।

ASHOK LEYLAND

अनुज सिंघल ने कहा कि RBI पॉलिसी से पहले ऑटो शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। शेयर में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिला। 100 WMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। 50 WMA और 20 WEMA भी करीब पहुंचा है। तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी दिखी। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

BAJAJ FINANCE

अनुज सिंघल ने कहा कि RBI पॉलिसी से पहले NBFCs में शानदार मोमेंटम देखने को मिली। निफ्टी के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। दो दिनों से शेयर में अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। नए शिखर पर भाव पहुंचे । PCR एक साल के शिखर पर पहुंचा। तीन दिनों से वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top