Gujarat Gas Q3 Results: गुजरात गैस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर सपाट रहा है. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 28% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 9.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में तिमाही आधार पर 26.01 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ.
Gujarat Gas Q3 Results: 221.02 करोड़ रुपए से घटकर 220.99 करोड़ हुआ मुनाफा
गुजरात गैस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 220.99 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 221.02 करोड़ रुपए था. वहीं, दूसरी तिमाही में 308.74 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा है. वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,143.70 करोड़ से घटकर 860.44 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4152.89 करोड़ रुपए से बढ़कर 3781.75 करोड़ रुपए हो गया है.
Gujarat Gas Q3 Results: 380.45 करोड़ रुपए कामकाजी मुनाफा
गुजरात गैस का कामकाजी मुनाफा तिमाही आधार पर 514.16 करोड़ रुपए से घटकर 380.45 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी का मार्जिन 443 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 9.16 फीसदी हो गया है. कंपनी ने इस तिमाही में 38,200 से ज़्यादा नए घरेलू ग्राहक जोड़े हैं. नए इंडस्ट्रियल ग्राहकों के जुड़ने से कंपनी की बिक्री में 1,72,000 scmd (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पर डे) की बढ़ोतरी हुई है. इस तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा CNG गैस बेची, जो 3.12 mmscmd (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पर डे) रही.
Gujarat Gas Q3 Results: 2.33% तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान गुजरात गैस का शेयर 2.33% या 10.90 अंकों की तेजी के साथ 478.25 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.05 % या 9.60 अंकों की तेजी के साथ 477.15 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 689.95 रुपए और 52 वीक लो 442.50 रुपए है. कंपनी का शेयर पिछले छह महीने में 26.42 फीसदी टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 20.05 फीसदी तक टूट चुका है. पांच साल में शेयर ने 61.36 फीसदी तक रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 32,172 करोड़ रुपए है.