Protean eGov Tech Share Price: करीब 15 महीने बीएसई पर लिस्ट हुई प्रोटीन ईजीईवी टेक के शेयर अब एनएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं। इस खुलासे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 7.22 फीसदी के उछाल के साथ 1536.05 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.10 फीसदी उछलकर 1563.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 792 रुपये के भाव में जारी हुए थे और बीएसई पर 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।
NSE पर कब होगी Protean eGov Tech की एंट्री
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से प्रोटीन ईजीओवी टेक को लिस्टिंग के लिए 4 फरवरी 2025 को मंजूरी मिल गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,05,46,836 इक्विटी शेयर एनएसई पर लिस्ट होंगे। ये शेयर 6 फरवरी 2025 को लिस्ट होंगे।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयरों ने पिछले साल फटाफट तीन ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 930.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन महीने में यह करीब 139 फीसदी से अधिक उछलकर 30 अगस्त 2024 को 2225.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है लेकिन आईपीओ निवेशक अभी भी करीब 94 फीसदी मुनाफे में हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।