Your Money

Gold Price Today: ऑल टाइम हाई पर गोल्ड, क्या 1 अप्रैल से पहले 90,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगा सोना?

Gold Price Today: सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। MCX पर सोने का दाम 84200 के पार निकल गया है। स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 85,000 रुपये को पार कर चुका है। MCX और स्पॉट मार्केट में सोने का भाव अपने अब तक के पीक स्तर पर कारोबार कर रहा है। अब देखना होगा कि सोना कब 90,000 रुपये के स्तर को पार करेगा। दरअसल, US-चीन ट्रेड वॉर के कारण कीमतों में उछाल आया है। वहीं COMEX पर भी सोना $2900 के करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच US में स्पॉट भाव $2855 के पार निकला है। सोने में नए साल की शुरुआत से ही तेजी आई है।यहां जानें क्यों आ रही है सोने के भाव में लगातार तेजी।

क्यों आ रही है सोने के भाव में लगातार तेजी

सोने के भाव में तेजी US-चीन ट्रेड वॉर के कारण आई है। चीन ने भी अमेरिकी सामानों के इंपोर्ट पर टैरिफ लगा दिया है। 10 फरवरी से 80 प्रोडक्ट पर टैरिफ लगेगा। बता दें कि चीन ने यूएस से ऑयल इंपोर्ट पर 10 फीसदी, एग्री मशीन पर 10 फीसदी, कोयला पर 15 फीसदी और एलएनजी पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं अमेरिका गाजा पट्टी को कब्जे में लेगा। ट्रंप न ने कहा कि गाजा पट्टी में फिर से विकास का काम करेगा। वहीं दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले सोना कमजोर हुआ है। दिसंबर में 3 महीनों के निचले स्तरों US JOLTs के आंकड़े आएं है।

स्पॉट मार्केट में क्यों हैं गोल्ड 85000 रुपये के पार?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के कारण लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानकर इसमें पैसा लगा रहे हैं, जिससे इसकी कीमत बढ़ रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ब्याज दरें कम होती हैं और बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है, तो सोना और महंगा हो सकता है। भारत में शादियों और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ती है, जिससे आने वाले महीनों में सोने की कीमत और बढ़ सकती है।

साल 2025 में गोल्ड कंजप्शन 800 टन रहने का अनुमान

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि साल 2025 में गोल्ड कंजम्प्शन 700 टन से 800 टन रहने का अनुमान है। साल 2024 में ग्लोबल गोल्ड डिमांड सालाना आधार पर 1% बढ़कर 4,974.5 टन रह सकता है। साल 2024 में औसत गोल्ड कीमत सालाना आधार पर 23% बढ़ी है। देश में सोने का इंपोर्ट उम्मीद के मुताबिक रहा है। ड्यूटी घटने के बाद ग्रे मार्केट तकरीबन खत्म हुआ है। दुनिया में 4974 टन सोने की मांग रही है। दुनिया में सोने की मांग 9 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सोने के गहनों की मांग 12-13 फीसदी गिरी है। सोने के गहनों की मांग चीन से सबसे ज्यादा गिरी है। कई देशों के सेंट्रल बैंकों ने भी सोने की खरीदारी की है। आरबीआई की सोने की खरीदारी पिछले साल से 4 फीसदी ज्यादा रही है। टेक्नोलॉजी में सोने का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है।

देश के बुलियन मार्केट में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोना करीब 400 रुपये महंगा हुआ है। यहां दाम 85,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 78,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 85,2100 और 22 कैरेट सोना 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यहां जानें देश के 4 बड़े शहरों में सोने का 5 फरवरी 2025 का दाम।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top