Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू मार्केट में निवेशकों ने एक दिन पहले की तेजी से हुए मुनाफे को बुक किया। मार्केट को आज मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक के शेयरों ने संभालने की कोशिश की जिनके निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए लेकिन दूसरी तरफ एफएमसीजी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया जिनके निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स 78700 और निफ्टी 23800 के पार जाकर फिसला है।
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 312.53 प्वाइंट्स यानी 0.40% टूटकर 78271.28 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.18% यानी 42.95 प्वाइंट्स फिसलकर 23696.30 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
MTNL । मौजूदा भाव: ₹56.06 (+17.67%)
एमटीएनएल और बीएसएनएल की 16 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने प्रॉपर्टी बेचने पर अलग-अलग चार्जेज और फीस को माफ करने का फैसला किया है। UEI पेमेंट, कंपोजिशन फीस और ग्राउंड रेंट में रियायत का फैसला लिया गया है। GoM फैसले से सरकार अब इन प्रॉपर्टी को आसानी से बेच सकेगी। इसके चलते एमटीएनएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.98% उछलकर ₹57.16 पर पहुंच गए।
Info Edge । मौजूदा भाव: ₹7943.20 (+3.10%)
स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद इंफो ऐज के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.69% उछलकर ₹7988.70 पर पहुंच गए। इसका 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 फुल्ली पेड-अप इक्विटी शेयर में टूटेंगे। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।
Protean eGov Tech । मौजूदा भाव: ₹1531.90 (+6.93%)
करीब 15 महीने पहले 13 नवंबर 2023 को बीएसई पर लिस्ट होने के बाद प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयर 6 फरवरी को एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस ऐलान पर लिस्टिंग के एक दिन पहले प्रोटीन के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.10% उछलकर ₹1563.00 पर पहुंच गए।
Force Motors । मौजूदा भाव: ₹6778.95 (+6.02%)
जनवरी महीने के दमदार सेल्स डेटा पर फोर्स मोटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.39% उछलकर ₹7057.95 पर पहुंच गए। जनवरी में फोर्स मोटर्स की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 20.34 फीसदी उछलकर 3597 यूनिट्स पर पहुंच गई। घरेलू बिक्री 39.27 फीसदी बढ़कर 3493 यूनिट्स पर पहुंच गई। हालांकि निर्यात 78.37 फीसदी घटकर 104 यूनिट रह गया।
Ventive Hospitality । मौजूदा भाव: ₹767.10 (+2.62%)
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹1400 करोड़ से कर्ज हल्का किया है और कंसालिडेट लेवल पर अब इसका नेट कर्ज घटकर ₹1736.64 करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा वेटेड एवरेज इंटेरेस्ट रेट घटकर सालाना 8.02 फीसदी पर आ गया है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 4.53% उछलकर ₹781.35 पर पहुंच गए। इसके 643 रुपये के शेयर पिछले साल 30 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे।
ढह गए ये शेयर
J&K Bank । मौजूदा भाव: ₹101.44 (-1.81%)
मार्केट वैल्यू से भी डेढ़ गुना ज्यादा का टैक्स नोटिस मिलने के चलते जेएंडके बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 3.83% टूटकर ₹99.35 पर आ गए। जम्मू और कश्मीर बैंक को ₹16,000 करोड़ का भारी-भरकम जीएसटी नोटिस मिला है। इस नोटिस में बकाया GST के साथ-साथ जुर्माने की राशि भी शामिल है। खास बात यह है कि जम्मू और कश्मीर बैंक की कुल मार्केट वैल्यू ही 11,170 करोड़ रुपये है।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹418.10 (-3.59%)
आज दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के पहले स्विगी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और शेयर इंट्रा-डे में 4.36% टूटकर ₹414.75 पर आ गए। इसके शेयरों में 21 जनवरी से ही दबाव दिख रहा है, जब से जोमैटो ने नतीजे जारी किए हैं। जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस में सुस्ती और अगले कुछ तिमाहियों तक क्विक कॉमर्स बिजनेस के घाटे में रहने की बात कही थी।
Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2275.65 (-3.38%)
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि एशियन पेंट्स का कारोबार शहरी क्षेत्र में तेजी पकड़ने में अभी दो और तिमाही लग सकती है तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 5.11% टूटकर ₹2235.00 पर आ गए। नुवामा ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर टारगेट प्राइस को 3,185 से घटाकर 3,000 रुपये कर दिया है। आज यह सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा।
Symphony । मौजूदा भाव: ₹1301.95 (-8.80%)
दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले शेयर रेड जोन में थे लेकिन नतीजे आते ही सिंफनी के शेयर ढेर हो गए। इंट्रा-डे में यह 10.43% टूटकर ₹1278.65 पर आ गया। कूलर बनाने वाली कंपनी सिंफनी को दिसंबर तिमाही में कंसालिडेटेड बेसिस पर सालाना आधार पर 41 करोड़ रुपये के मुनाफे से 10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटे में आ गई। इस दौरान रेवेन्यू भी 2 फीसदी गिरकर 242 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये के तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 फरवरी है।
Titan । मौजूदा भाव: ₹3490.50 (-3.02%)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट ₹1,053 करोड़ से गिरकर ₹1,047 करोड़ पर आया तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 1.40% टूटकर ₹3649.60 पर आ गए। दिसंबर तिमाही के नतीजे की बात करें तो इसकी टोटल इनकम 25 फीसदी बढ़कर ₹17223 करोड़ पर पहुंच गई।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।