कल की बड़ी खबर सोने के दाम से जुड़ी रही। गोल्ड की कीमत मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। IBJA के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 306 रुपए बढ़कर 83,010 रुपए पर पहुंच गया है।
दूसरी खबर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला से जुड़ी थी। कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4 फरवरी को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेंचर क्रुत्रिम में 2,000 करोड़ रुपए के निवेश की अनाउंसमेंट की है।
इधर टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को 1,188 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार यह 10% बढ़ा है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- स्विगी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. गोल्ड का दाम लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई:10 ग्राम ₹83,010 पर पहुंचा, नए साल में ₹6,848 चढ़े दाम; चांदी 480 रुपए महंगी हुई
सोने का दाम मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 306 रुपए बढ़कर 83,010 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले कल यानी 3 फरवरी को सोना 82,704 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था।
2. ओला अपने AI वेंचर क्रुत्रिम में ₹2,000 करोड़ निवेश करेगी:कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने की अनाउंसमेंट, AI लैब भी की अनवील
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4 फरवरी को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेंचर क्रुत्रिम में 2,000 करोड़ रुपए के निवेश की अनाउंसमेंट की है। साथ ही उन्होंने अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपए के निवेश के कमिटमेंट की बात भी कही है, क्योंकि AI की दौड़ तेज हो गई है।
3. तीसरी तिमाही में टाटा पावर को ₹1,188 करोड़ का मुनाफा:रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹15,391 करोड़ रहा; 6 महीने में 17% गिरा शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1,188 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 10% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,076 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
4. एशियन पेंट्स का मुनाफा 23% कम होकर ₹1,110 करोड़:तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹8,549 करोड़ रहा, छह महीने में 24% से ज्यादा गिरा शेयर
एशियन पेंट्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1,110 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार इसमें 23% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,448 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
5. वीवो V50 5G स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च होगा:लाइव कॉल ट्रांसलेशन और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स, 50MP का प्राइमरी कैमरा
चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की नई V सीरीज लॉन्च करने की तैयारी रही है। इसमें वीवो V50 5G स्मार्टफोन पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स मिलेंगे।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…