Markets

हर शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, दिसंबर तिमाही में मुनाफा 35% बढ़कर ₹205 करोड़ रहा

Dividend Stocks: भारत में जॉकी इनरवियर का एक्सक्लूसिव लाइसेंस रखने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Page Industries Ltd) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 150 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान 7 मार्च 2025 तक किया जाएगा।

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 150 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान 7 मार्च 2025 तक किया जाएगा।

इस ऐलान के साथ ही पेज इंडस्ट्रीज अब मौजूद वित्त वर्ष में अब तक हर शेयर पर करीब 700 रुपये का डिविडेंड घोषित कर चुकी है, जिससे इसके निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफा हुआ है। कंपनी ने इससे पहले ₹250 और ₹300 प्रति शेयर के दो और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

पेज इंडस्ट्रीज का मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 35 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में करीब 152 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू इस दौरान 7.2% बढ़कर ₹1,313 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 34 फीसदी बढ़कर 302.6 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन भी 5 फीसदी बढ़कर 23% पर पहुंच गया, जो पिछले साल 18.4% रहा था।

तिमाही नतीजों के बाद पेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज 5 फरवरी को कारोबार के दौरान 3% तक उछल गए और फिलहाल यह 2.2% की मजबूती के साथ 47,950 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top