Sula Vineyards Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी वाइन प्रोडक्शन कंपनी, सुला वाइनयार्ड्स ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही और नौ महीने के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ब्रांड्स और वाइन टूरिज्म के चलते कंपनी की नौ महीने की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 34.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाहर, कंपनी की बिक्री 8% बढ़ी है. पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में अच्छी ग्रोथ देखी गई.
Sula Vineyards Q3 Results: 43 करोड़ रुपए से घटकर 28.1 करोड़ रुपए मुनाफा
सुला वाइनयार्ड्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.1 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 43 करोड़ रुपए था. पहले नौ महीने में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 28.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये सालाना आधर पर 79.8 करोड़ रुपए से घटकर 57.2 करोड़ रुपए हो गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू 0.6 फीसदी गिरकर 217.5 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि, नौ महीने में 1.7 फीसदी बढ़कर 489.2 करोड़ रुपए रहा है.
Sula Vineyards Q3 Results: 26.3% गिरा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सुला वायनयार्ड्स का कामकाजी मुनाफा 26.3% गिरकर 53.9 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 73.2 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, मार्जिन 33.5% से गिरकर 24.8% हो गया है. कंपनी के खास और प्रीमियम ब्रांड्स की बिक्री में 5.6% की बढ़ोतरी हुई है. कुल बिक्री में इनका हिस्सा 80.5% हो गया है, जो पिछले साल 77% था. वाइन इंडस्ट्री प्रमोशन स्कीम (WIPS) के तहत मिलने वाली रकम की सीमा तय कर दी गई है, जिससे कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है.
Sula Vineyards Q3 Results: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर कंपनी का शेयर 1.18 फीसदी या 4.25 अंकों की बढ़त के साथ 365.55 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 0.90 % या 3.25 अंकों की तेजी के साथ 365.15 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 655 रुपए और 52 वीक लो 338.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 23.78% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 42.71% तक टूट चुका है. सुला वायनयार्ड्स का मार्केट कैप 3.08 हजार करोड़ रुपए है.