Welspun Enterprises Ltd Order: स्मॉल कैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड (WMEL) को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार बंद होने से पहले कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान WEML का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
20 महीनों में पूरा करना होगा ऑर्डर
Welspun Ent की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बीएमसी ने WMEL को मोगरा स्ट्रॉम वाटर पम्पिंग स्टेशन बनाने का ठेका दिया है. इसमें पम्पिंग स्टेशन का निर्माण, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन सिस्टम लगाना शामिल है. इसके साथ ही, कंपनी को सात साल तक इस स्टेशन को चलाने और उसकी देखभाल करने का काम भी मिला है. यह प्रोजेक्ट 20 महीनों में पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 290.88 करोड़ रुपए है. यह पम्पिंग स्टेशन के क्षेत्र में कंपनी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.
कंपनी के पास 2546 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट
वेल्स्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ पटेल ने कहा कि मोगरा पम्पिंग स्टेशन मुंबई के लिए बहुत जरूरी है. यह अंधेरी और आसपास के इलाकों को बाढ़ से बचाने में मदद करेगा. कंपनी के मुताबिक जनवरी 31, 2025 तक WMEL के पास 2,546 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट थे. अब यह नया प्रोजेक्ट मिलने के बाद, उनके पास कुल 2,791.76 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट हो गए हैं. कंपनी ने ब्रिटानिया स्टॉर्म वाटर पम्पिंग स्टेशन जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट किए हैं.
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 57.96% रिटर्न
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड BSE पर 1.50% या 8.75 अंकों की गिरावट के साथ 575.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.56 % या 14.95 अंक टूटकर 570 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 655 रुपए और 52 वीक लो 281.55 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 4.80% का रिटर्न दिया है. साथ ही एक साल में 57.96% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 7.85 हजार करोड़ रुपए है.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)