Uncategorized

आईटीसी होटल्स हुई सेंसेक्स से बाहर, फिसला डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का शेयर

मंगलवार को आईटीसी होटल्स के शयेर को बेंचमार्क सेंसेक्स और अन्य बीएसई सूचकांकों से बाहर निकाल दिया गया। आईटीसी से अलग हुई कंपनी को अस्थायी तौर पर सेंसेक्स और कुछ अन्य सूचकांकों का हिस्सा बनाया गया था ताकि पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित कर सकें।

बीएसई ने एक नोटिस में जानकारी दी कि आईटीसी होटल्स के शेयर की अलग से ट्रेडिंग 29 जनवरी को शुरू हुई। चूंकि कटऑफ टाइम तक आईटीसी होटल्स के शेयर ने लोअर सर्किट नहीं छुआ। लिहाजा कंपनी को बुधवार को कारोबार शुरू होने से पहले बीएसई के सभी सूचकांकों से हटा दिया गया। लक्जरी होटल की परिचालक के शेयर का आखिरी बंद भाव 165 रुपये रहा यानी उसमें 4.2 फीसदी की गिरावट आई और कुल 700 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।

इंडेक्स ट्रैक करने वालों को एक्सचेंज से इसे निकाले जाने के कारण करीब 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करनी पड़ी। आईटीसी होटल्स को एनएसई निफ्टी से निकाले जाने के बाद 700 करोड़ रुपये की बिकवाली और हो सकती है।

शेयर बाजार में आगाज पर फिसला डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का शेयर

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। लेकिन इसकी शुरुआत सुस्त रही। अंत में यह आईपीओ कीमत से मामूली नीचे बंद हुआ। 413 रुपये के उच्चस्तर और 370 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद यह 401.6 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 402 रुपये थी। संस्थागत निवेशकों की बोली के दम पर कंपनी का 3,027 करोड़ रुपये का आईपीओ कामयाब रहा। अमीर और खुदरा श्रेणी के लिए आरक्षित शेयरों को कम बोली मिली और इनका करीब 40-40 फीसदी हिस्सा अनबिका रह गया। डॉ. अग्रवाल के 3,027 करोड़ रुपये के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए। आखिरी बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 12,684 करोड़ रुपये बैठता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top