Markets

Tata Chemicals के शेयर 4% टूटे, बाजार में रैली के बावजूद क्यों आई गिरावट?

Tata Chemicals Share: शेयर बाजार में शानदार रैली के बावजूद टाटा केमिकल्स के शेयर आज 4 फरवरी को 4 फीसदी तक टूट गए। यह स्टॉक 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 918.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे दर्ज किए हैं और इस दौरान कंपनी को 21 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 23,362.42 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,349.70 रुपये और 52-वीक लो 899.40 रुपये है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा केमिकल्स को 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसका मुख्य कारण सोडा ऐश की कीमतों में गिरावट और यूएस में उच्च लागत हैं। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 194 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

टाटा केमिकल्स का रेवेन्यू 3.8 फीसदी घटकर 3590 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3730 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19.9 फीसदी ​​घटकर 434 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 542 करोड़ रुपये था।

दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 12.1% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 14.5% था। टाटा केमिकल्स का सकल कर्ज 31 दिसंबर 2024 तक ₹6722 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में ₹810 करोड़ अधिक है। वहीं, नेट कर्ज ₹952 करोड़ बढ़कर ₹5329 करोड़ हो गया, जिसका कारण अमेरिका, केन्या और भारत में कम EBITDA और हायर वर्किंग कैपिटल की जरूरतें है।

टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने Q3FY25 में ₹70 करोड़ का एक एक्सेप्शनल चार्ज दर्ज किया है। इसमें एम्प्लॉई टर्मिनेशन बेनिफिट्स, प्लांट और मशीनरी को बंद करने का खर्च और अन्य समापन से जुड़ी आकस्मिक लागतें शामिल हैं। यह खर्च यूके के नॉर्थविच स्थित लॉस्टॉक प्लांट में सोडा ऐश प्रोडक्शन बंद करने से संबंधित है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top