अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। इसके चलते दुनिया भर के मार्केट ने राहत की सांस लगी और घरेलू स्टॉक मार्केट में भी रौनक लौटी। ट्रंप के इस बदले मूड पर सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW), भारत फोर्ज (Bharat Forge) और समवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) जैसे अहम ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स रॉकेट बन गए और आठ फीसदी तक उछल गए। समवर्धन मदरसन के शेयर फिलहाल 7.2 फीसदी उछलकर ₹139.98, सोना बीएलडब्ल्यू 6.9 फीसदी उछलकर ₹519 और भारत फोर्ज के शेयर 3.6 उछलकर ₹1,180 पर पहुंच गए।
Donald Trump के ऐलान पर शेयर क्यों बने रॉकेट?
ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज के मुताबिक भारत मैक्सिको को 65.6 करोड़ डॉलर के ऑटो पार्ट्स निर्यात करता है जो इसके 2120 करोड़ डॉलर के कुल निर्यात का 3 फीसदी है। मुख्य रूप से इनमें फॉर्जिंग्स और कास्टिंग्स जैसे मेटलर्जिकल पार्ट्स होते हैं। समवर्धन मदरसन की बात करें तो इसके रेवेन्यू का करीब 4 फीसदी हिस्सा मैक्सिको से आता है। एलारा का मानना है कि अगर टैरिफ लगता है तो कंपनी इससे बचने के लिए अपना कारोबार वहां से समेट सकती है। अब सोना बीएलडब्ल्यू की बात करें तो इसका 2 फीसदी रेवेन्यू मैक्सिको से आता है जो इसके लिए एक एसेंबली हब के रूप में काम करता है। ब्रोकरेज के् मुताबिक अगर ट्रंप टैरिफ लगाते हैं तो चूंकि कंपनी का अधिकतर वैल्यू एडीशन भारत में ही होता है तो प्रोडक्शन अमेरिकी फैसिलिटी में शिफ्ट हो सकती है।
30 दिनों के लिए टल गया है फैसला
कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको से आने वाली सभी चीजों और कनाडा की अधिकतर चीजों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि एनर्जी प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी की छूट दी गई। इसके अलावा चीन की चीजों पर पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने पर भी विचार हुआ। मैक्सिको और कनाडा के नेताओं से बातचीत के बाद अब सोमवार की रात ट्रंप ने ऐलान किया कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर टैरिफ को 30 दिनों तक के लिए टाल दिया गया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।