Gold Price Today: बजट पेश होने के तीन दिनों के बाद ही सोने का भाव 85,000 रुपये को पार कर गया बजट के बाद आज सोने के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन उछाल देखने को मिला। मजबूत रिटेल और ज्वैलरी सेलर्स की तरफ से आ रही डिमांड के कारण सोना 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार इससे पहले सोमवार को सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इस साल अब तक 6,410 रुपये महंगा हुआ सोना
इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को सोने का भाव 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सालभर में यह अब तक 6,410 रुपये यानी 8.07% बढ़ चुका है। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये उछलकर 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी की तेजी पर ब्रेक, 500 रुपये टूटी कीमत
सोने की कीमत में लगातार तेजी के बीच चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। पांच दिनों की तेजी के बाद चांदी मंगलवार को 500 रुपये गिरकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.71% गिरकर 32.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।
वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 2,872 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, मंगलवार को इसमें 17 डॉलर की गिरावट आई और यह 2,840.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। अबन्स होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा चीन के केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में बढ़ोतरी की, जिससे कीमतों में उछाल आया।
इंदौर के सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत बढ़ी
मंगलवार को इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सोना 100 रुपये बढ़कर 84,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
चांदी 500 रुपये बढ़कर 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
चांदी का सिक्का 1,100 रुपये प्रति नग के भाव पर बिका।
क्या ये है गोल्ड में निवेश का बेस्ट टाइम?
एक्सपर्ट का मानना है कि अगर वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां अस्थिर बनी रहती हैं, तो सोने की कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी संभव है। निवेशक लंबे पीरियड अवधि के लिए सोने में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। वहीं, चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।