Torrent Power Q3 Results, Dividend: इंटिग्रेटेडे पावर यूटिलिटीज कंपनी टोरेंट पावर ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान कर दिया है. FY25 की दिसंबर तिमाही में पावर कंपनी का मुनाफा 32.2% बढ़ा है, जबकि मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. बेहतर नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर 1351.70 रुपये पर बंद हुआ है. बता दें कि यह एक एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 2 साल में शेयर ने 205% का शानदार रिटर्न दिया है.
Torrent Power Q3 Results: 475.7 करोड़ रुपये का मुनाफा
बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टोरेंट पावर (Torrent Power) का कंसोलिडेटेडे मुनाफा 32.2% बढ़कर 457.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 359.8 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में कंपनी का आय 2.1 फीसदी बढ़कर 6,499.4 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 6,366.1 करोड़ रुपये थी.
वहीं, दिसंबर तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 6.5% चढ़कर 1,111.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इस तिमाही में EBITDA 1,044.1 करोड़ रुपये था. जबकि EBITDA मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट उछलकर 17.1% रहा. एक साल पहले इस तिमाही में मार्जिन 16.4% था.
Torrent Power Dividend: 140% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा
पावर कंपनी Torrent Power ने नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 14 रुपये (140%) प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 तय की है. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान 6 मार्च 2025 तक किया जाएगा.
Torrent Power Share
टोरेंट पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 2,037.35 रुपये और लो 1,057.70 रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 8%, एक महीने में 10% और बीते 6 महीने में 27% तक गिर चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 27% तक बढ़ा है, जबकि बीते 2 साल में शेयर ने निवेशकों को 205 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)