Uncategorized

बजट के बाद कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी? SBI Securities ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

 

Stocks to buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकनॉमिक चुनौतियों और नरम सेंटीमेंट के बीच आम बजट 2025 पेश कर दिया। लोक सभा चुनाव 2024 के बाद यह मोदी सरकार का पहला फुल केंद्रीय बजट था। इस बार के बजट में कंजम्प्शन बढ़ाने, मीडिल क्लास के लिए टैक्स में कटौती और फिस्कल डेफिसिट के कुछ लक्ष्यों में ढील के साथ कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) पर फोकस रहा।

हालांकि, कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर अधिक फोकस के बजाय कंज्यूमर और सेविंग्स को प्रोत्साहित करने का विकल्प चुना गया। हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी बजट का फोकस फिस्कल डेफिसिट कंसोलिडेशन पर केंद्रित रहा।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने बजट के बाद लॉन्ग टर्म लिहाज से 5 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें आईटीसी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, द इंडियन होटल्स को लिमिटेड और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल हैं।

आईटीसी लिमिटेड: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 530| अपसाइड 16%

एसबीआई सिक्योरिटीज ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज शेयर आईटीसी पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से 530 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 16% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर बीएसई पर 455 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Bajaj Finance: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 9,073| अपसाइड 8%

ब्रोकरेज ने फाइनेंशियक सेक्टर के हैवीवेट स्टॉक बजाज फाइनेंस पर भी ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 9,073 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 8% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 8436 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Interglobe Aviation: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 5,200| अपसाइड 20%

एसबीआई सिक्योरिटीज ने सर्विस सेक्टर के स्टॉक इंटरग्लोब एविएशन पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से 5,200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 20% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर बीएसई पर 4344 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Indian Hotels Co: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 905| अपसाइड 10%

ब्रोकरेज ने कंज्यूमर सर्विस सेक्टर के स्टॉक इंडियन होटल्स को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 905 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 10% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को इंडियन होटल्स का शेयर बीएसई पर 828 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Brigade Enterprises: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 1,335| अपसाइड 15%

एसबीआई सिक्योरिटीज ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक ब्रिगेड इंटरप्राइजेज पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से 1,335 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 1157 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top