Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए सोमवार (3 फरवरी) को ग्लोबल बाजारों से बेहद कमजोर संकेत आ रहे हैं. ग्लोबल बाजारों में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते बड़ा डर फैल गया है. सुबह गिफ्ट निफ्टी भी 200 अंकों की बड़ी गिरावट पर था. निक्केई भी 900 अंक लुढ़का था. प्री-ओपनिंग में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिले. करेंसी मार्केट में रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- US, चीन, कनाडा, मेक्सिको के बीच टैरिफ वॉर
-
- डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स 500 अंक लुढ़के
-
- निक्केई समेत एशियाई बाजारों में तेज गिरावट
-
- डॉलर इंडेक्स उछलकर 109 के पार
-
- निफ्टी में Power Grid समेत वायदा के 5 नतीजे आएंगे
-
- Hero की 2%, रॉयल एनफील्ड की बिक्री 20% बढ़ी
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
टैरिफ वॉर से डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स 500 अंक लुढ़क गए हैं. अमेरिका ने चीन पर 10 परसेंट तो मेक्सिको और कनाडा पर 25 परसेंट टैरिफ लगाया है. मैक्सिको औऱ कनाडा ने भी बदले में US पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. टैरिफ वॉर के डर से गिफ्ट निफ्टी 200 अंक लुढ़ककर 23350 के पास आ गया था. जापान का बाजार निक्केई करीब 900 अंक टूटा तो चीन के बाजार में आज छुट्टी है.
डॉलर इडेंक्स में एक परसेंट की उछाल से सोना 10 डॉलर गिरकर 2825 डॉलर के पास तो चांदी में सवा परसेंट का दबाव दिखा. घरेलू बाजार में सोना 82350 रुपए के ऊपर नया लाइफ हाई बनाया. कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 76 डॉलर के ऊपर था.