Premier Energies Q3 Results, Dividend: सोलर एनर्जी कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सोमवार (3 फरवरी) को बाजार बंद होने बाद शेयर बाजार की दी जानकारी के मुताबिक, Premier Energies के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. तीसरी तिमाही (Q3 Results) में मुनाफा 490% से ज्यादा बढ़ा है. जबकि आय 140 फीसदी बढ़ी है. दमदार नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Dividend) की भी घोषणा की है.
Premier Energies Q3 Results: कई गुना बढ़ गया का मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Premier Energies का मुनाफा 490.58% बढ़कर 255.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 43.2 करोड़ रुपये था. इस दौरान, सोलर एनर्जी कंपनी की आय पिछले साल की तुलना में 140.45% बढ़कर 1,713.3 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इस तिमाही में 712.4 करोड़ रुपये पर थी.
दिसंबर तिमाही में Premier Energies का EBITDA 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 513.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने पिछले साल इस तिमाही में 123 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 17.3% से बढ़कर 29.9% हो गया.
Premier Energies Dividend: 50% डिविडेंड का ऐलान
दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे के बाद प्रीमियर एनर्जीज के बोर्ड ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 0.50 रुपये (50%) अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की मंजूरी दी है. अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2025 तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.
इसके अलावा, बोर्ड ने प्रीमियर एनर्जीज ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2025 (Employee Stock Option Scheme 2025) को मंजूरी दी है, जो कंपनी के शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है. वहीं, कंपनी की होल-टाइम डायरेक्टर रेवती रोहिणी बुरागड्डा की रि-अप्वाइंट किया है. जबकि सुधीर मूला की कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर (होल-टाइम डायरेक्ट) के रूप में नियुक्त किया है.
बता दें कि Premier Energies एंटिग्रेडेट सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. उनकी प्रोडक्ट रेंज में सोलर सेल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल सौर मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम समाधान शामिल हैं. कंपनी 5 मैन्युफैक्चरिंग संचालित करती है, जो सभी हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं.
Premier Energies Share
प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) का शेयर सोमवार (3 फरवरी) को 2.44% गिरकर 1067.75 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,387.10 रुपये है, जो इसने 17 दिसंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 801.60 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 48,131.43 करोड़ रुपये है.
आपको बता दें कि Premier Energies का शेयर सितंबर 2024 में में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 450 रुपये था. कंपनी का शेयर 120% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.