Uncategorized

Budget में पावर सेक्टर के लिए 5 बड़ी बातें, आगे इन Stocks पर करें फोकस

 

Budget 2025: बजट में सरकार ने पावर  सेक्टर के लिए कई तरह के ऐलान किए गए. 2047 तक 100 गीगावाट की न्यूक्लियर पावर कैपेसिटी डेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है. रिन्यूएबल्स पर फोकस कायम है. सोलर सेल्स, इलेक्ट्रोलाइजर और EV बैटरी के लिए उचित इकोसिस्टम बनाने पर फोकस किया गया है. PM सूर्योदय योजना के लिए एलोकेशन बढ़ाया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ पावर के लिए कैपेक्स 10% बढ़ाकर 218 बिलियन किया गया है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि ओवरऑल पावर सेक्टर के लिए क्या हुआ ऐलान हुआ है और इसका असर किन स्टॉक्स पर निगेटिव या पॉजिटिव होगा.

HDFC सिक्योरिटीज ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल्स के लिए एलोकेशन को 53% बढ़ाया गया है और यह 26549 करोड़ रुपए है जो FY25 के लिए 17298 करोड़ रुपए था. नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को 300 करोड़ की जगह 600 करोड़ मिले. इसके कारण L&T, BHEL, Walchandnagar पर असर देखने को मिलेगा.

PM सूर्यघर योजना और नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन के लिए 11100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20000 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है. डोमेस्टिक आधार पर सोलर PV सेल्स, विंड टरबाइन, ग्रिड स्केल बैटरीज और इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग को पुश करने की कोशिश है. इसका असर HBL Engineering, Waree Energies जैसे स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा.

स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स (SMRs) के रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर सरकार ने न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के लिए 20000 करोड़ का ऐलान किया है. 2033 तक कम से कम डोमेस्टिकली डेवलप्ड 5 स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के ऑपरेशनल हो जाने का अनुमान है. अभी न्यूक्लियर पावर कैपेसिटी 8180 MW है, जिसे FY32 तक 22480 MW पर पहुंचाने की योजना है. 2047 तक इसे 100 GW तक पहुंचाने की योजना है. इसके लिए कानून में बदलाव कर प्राइवेट सेक्टर का पार्टिसिपेशन बढ़ाया जाएगा.

शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि न्यूक्लियर एनर्जी मिशन और स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स को लेकर  जो ऐलान किए गए हैं उसके कारण NTPC, L&T, BHEL, HCC और  पावर सेक्टर की अन्य कंपनियों के लिए पॉजिटिव न्यूज है. EV बैटरी, सोलर सेल्स और इलोक्ट्रोलाइजर्स को लेकर जो ऐलान किए गए हैं वह Waaree Energies, Premier Energies और अन्य बैटरी कंपनियों के लिए पॉजिटिव है.

इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने 10% उछाल के साथ 218 बिलियन के कैपेक्स का ऐलान किया है. PSU FY26 में 861 करोड़ का कैपेक्स करेंगे जो FY25 के मुकाबले 21% ज्यादा है. PowerGrid 200 बिलियन की जगह 250 बिलियन खर्च करेगा. SJVN 70  बिलियन की जगह 120 बिलियन खर्च करेगी. NHPC 104 बिलियन की जगह 130 बिलियन खर्च करेगी. NTPC 227 बिलियन की जगह 260 बिलियन खर्च करेगी. मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल्स के लिए कैपेक्स 53% बढ़ाया गया है. यह JSW Energy, CESC, Tata Power, Torrent Power, NTPC Green Energy के लिए पॉजिटिव है.

(डिस्‍क्‍लेमर: ये किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,739.25  1.62%  
NIFTY BANK 
₹ 50,157.95  1.93%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,583.81  1.81%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,285.20  3.15%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,720.90  2.56%  
CIPLA LTD 
₹ 1,449.05  2.01%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 710.55  3.36%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 779.20  2.40%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 8,475.35  0.59%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,661.45  0.55%  
WIPRO LTD 
₹ 316.25  0.85%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,268.20  1.21%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 133.42  1.21%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 583.95  1.72%