Markets

Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में मिल सकता 25% तक रिटर्न, बजट के बाद ब्रोकरेज ने दी ‘Buy’ रेटिंग

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 3 फरवरी को 5 कंपनियों के शेयर है। इनमें आईटीसी, यूपीएल, फाइव स्टार फाइनेंस और GMR रिपोर्ट्स जैसे स्टॉक्स है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट बजट 2025 के बाद आया है। इन रिपोर्ट्स के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. आईटीसी (ITC)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह शनिवार 1 फरवरी के बंद भाव से इस शेयर में करीब 19 फीसदी रिटर्न की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सरकार ने तंबाकू पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे ITC को फायदा होगा। जीएसटी दरें भी मार्च 2026 तक स्थिर रहने की संभावना है, क्योंकि केंद्र सरकार तब तक राज्यों के बकाया निपटाने की प्रक्रिया पूरी करेगी। मांग की परिस्थितियां कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन टैक्स में स्थिरता से कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर हुआ है। साथ ही, इनकम टैक्स में दरों में कटौती से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और ITC को इसका लाभ मिल सकता है।

वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹554 प्रति शेयर रखा है। यह शनिवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 20 फीसदी रिटर्न की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि तंबाकू पर टैक्स में बढ़ोतरी की आशंका अब समाप्त हो गई है, जिससे ITC के व्यापार को स्थिरता मिलेगी और कंपनी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

2. यूपीएल (UPL)

ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक (Investec) ने इस शेयर को लेकर अपनी राय बदली है और अब इसे बेचने के बजाय खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इसका टारगेट प्राइस ₹450 से बढ़ाकर ₹700 प्रति शेयर कर दिया है। यह शनिवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 16 फीसदी रिटर्न की संभावना है। उसका मानना है कि ग्लोबल स्तर पर मांग में सुधार हो रहा है और ऑपरेशनल एफिशियंसी बढ़ने से कंपनी अपने लक्ष्यों को हासिल सकती है। साथ ही, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी अपने कुल कर्ज को भी कम कर सकती है।

3. फाइव स्टार फाइनेंस (Five Star Finance)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 870 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शनिवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 17 फीसदी रिटर्न की संभावना है। एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी क्रेडिट साइकिल को अच्छी तरह संभालने में सक्षम है। हालांकि, लोन डिस्ट्रीब्यूशन में नरमी के कारण इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ 25% सालाना रही। एसेट क्वालिटी में हल्की गिरावट देखी गई, लेकिन क्रेडिट लागत तिमाही आधार पर स्थिर बनी रही। ग्रॉस और नेट NPA में मामूली ग्रोथ देखी गई, लेकिन कंपनी की लागत संरचना मजबूत बनी हुई है।

4. जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports)

जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस ₹100 से घटाकर ₹92 प्रति शेयर कर दिया है। यह शनिवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 25 फीसदी रिटर्न की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 से 2029 के लिए औसत एयरो टैरिफ अनुमानों से कम रहेगा। इस वजह से कंपनी की वित्तीय संभावनाओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। पहले अनुमान था कि GMR एयरपोर्ट्स की EBITDA ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच 30% होगी, लेकिन अब इसे घटाकर 25% कर दिया गया है।

5. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) पर जेफरीज की राय

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को लेकर Jefferies का कहना है कि सरकार ने बजट में LPG सब्सिडी में कटौती की है, जिसके चलते OMCs को वित्त वर्ष 2025 में अंडर-रिकवरी का 69% वहन करना पड़ेगा। नौ सालों के बाद यह पहली बार है जब OMCs को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार ने इन कंपनियों की मार्केटिंग प्रॉबिटिबिलटी को सीमित कर दिया है। अगर क्रूड ऑयल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी होती है, तो OMCs के मुनाफे पर और अधिक दबाव आ सकता है। BPCL, HPCL और IOCL के वैल्यूएशन भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,361.05  0.52%  
NIFTY BANK 
₹ 49,210.55  0.60%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,186.74  0.41%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,245.90  1.48%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,678.00  0.77%  
CIPLA LTD 
₹ 1,420.55  1.32%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 687.45  2.70%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 760.95  0.66%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 8,425.80  5.32%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,652.35  1.79%  
WIPRO LTD 
₹ 313.60  2.89%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,253.00  0.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 131.82  0.86%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 574.05  2.11%