Kotak Securities on Waaree Energies: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज ने पिछले दिनों वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्युरिटीज की रिपोर्ट में कंपनी के शेयर को “REDUCE” रेटिंग दी है.इसका मतलब है कि शेयर की कीमत अभी थोड़ी कम हो सकती है. शनिवार को कारोबारी सत्र के दौरान 0.32 फीसदी या 7.65 अंकों की तेजी के साथ 2401.35 रुपए पर बंद हुआ था.
Kotak Securities on Waaree Energies: उम्मीद से ज्यादा कमाया है मुनाफा
कोटक सिक्युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस तिमाही में उम्मीद से ज़्यादा मुनाफा कमाया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने अच्छे दामों पर अपने प्रोडक्ट्स बेचे और उनका खर्च भी कम रहा. कंपनी का ज़्यादातर काम अभी भी अमेरिका में है, और वहां के नियमों में बदलाव हो सकते हैं जिससे कंपनी को नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट में कंपनी के शेयर को “REDUCE” करने को कहा गया है. इसका मतलब है कि शेयर अगले 12 महीने में -5 से +5% रिटर्न दे सकता है.
Kotak Securities on Waaree Energies: 2,550 रुपए होनी चाहिए फेयर वैल्यू
कोटक सिक्युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का भविष्य अच्छा दिख रहा है, खासकर अगर वह अमेरिका में अपने काम को लेकर चिंताओं को दूर कर लेती है. ब्रोकरेज की मानें तो कंपनी के हिसाब से शेयर की सही कीमत 2,550 रुपये होनी चाहिए. अभी ये थोड़ा कम दाम पर मिल रहा है. साथ ही कोटक सिक्युरिटीज के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी के बारे में अभी थोड़ा सोच-समझ कर चलना चाहिए. फिलहाल हालात अच्छी है, पर कुछ खतरे भी हो सकते हैं.
Kotak Securities on Waaree Energies: 140.8 करोड़ से बढ़कर 506.8 करोड़ रुपए मुनाफा
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में वॉरी एनर्जीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा कई गुना बढ़कर 506.8 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 140.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 3,545.2 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,651.7 करोड़ रुपये थी. वॉरी एनर्जीज के शेयर का 52 वीक हाई 3,743 रुपए और 52 वीक लो 2,026 रुपए है. आईपीओ के बाद से कंपनी का शेयर 2.40% तक चढ़ चुका है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.