Budget

Travel stocks: Budget 2025 में टूरिज्म और एयर कनेक्टिविटी पर खास जोर, सरपट भागे Indigo समेत ये शेयर

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी को बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में इनकम टैक्स पर मिडिल क्लास के लिए बडी राहत की घोषणा की गई है। इस खबर के बाद आज ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स की बात करें तो यह 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8,684.80 के स्तर पर पहुंच गया है। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें वेस्टलाइफ़ फ़ूडवर्ल्ड (9.86%), सैफायर फ़ूड्स इंडिया (9.63%), ईजी ट्रिप प्लानर्स (8.07%), देवयानी इंटरनेशनल (6.91%) जैसे शेयर शामिल हैं।

इसके अलावा, इंडिगो और इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में भी 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इडेक्स के 15 में से 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। जिन तीन शेयरों में गिरावट देखी गई, उनमें IRCTC, Chalet Hotels और EIH शामिल हैं।

बजट 2025 में हुए ये ऐलान

सरकार ने बजट में घोषणा की है कि देश के टॉप 50 पर्यटन स्थलों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा। इससे पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा और अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा। UDAN (उड़ान) योजना ने छोटे शहरों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़कर भारत में हवाई यात्रा को बढ़ावा दिया है। अब तक इस योजना के तहत 88 एयरपोर्ट्स को जोड़ा गया है और 619 रूट्स को शुरू किया गया है, जिससे 1.5 करोड़ मध्यम वर्ग के लोग हवाई यात्रा कर पाए हैं।

इस सफलता के बाद अब सरकार ने UDAN स्कीम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत 120 नए डेस्टिनेशन तक रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। इससे अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ यात्रियों के लिए हवाई यात्रा संभव होने की उम्मीद जताई गई है। इस स्कीम में पहाड़ी, आकांक्षी और नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में हेलिपैड और छोटे एयरपोर्ट्स का विकास भी शामिल होगा।

सरकार के इस फैसले से इंडिगो जैसी एयरलाइनें, लेमन ट्री, रॉयल ऑर्किड जैसी मिड-मार्केट होटल कंपनियां और Ixigo (ला ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी) जैसे ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट और सफारी और VIP जैसे लगेज मैन्युफैक्चरर्स को फायदा होने की उम्मीद है।

कोविड के बाद भी टूरिज्म सेक्टर में ग्रोथ जारी

कोविड से छुटकारा पाते ही लोगों ने जमकर ट्रैवलिंग की, जिसके चलते इस सेक्टर में तेज रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, अब उसके आगे भी इस सेक्टर में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। आज के समय में लोगों के लिए ट्रैवलिंग जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। इसके चलते लोग अपने बजट में यात्रा और छुट्टियों के लिए अलग से फंड रखने लगे हैं।

बजट 2025 की बात करें तो इसमें टैक्स फ्री इनकम को 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये सालाना कर दिया गया है। इस ऐलान के बाद अब टैक्सपेयर्स की 80000 रुपये की बचत होगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे लोगों के पास अधिक डिस्पोजेबल इनकम (खर्च करने के लिए अतिरिक्त धन) होगी, जिसका सीधा लाभ टूरिज्म जैसे सेक्टर्स को मिलेगा। सरल शब्दों में कहें तो, करों में बचत होने से लोगों के पास अधिक पैसा बचेगा और इस पैसे का इस्तेमाल वे छुट्टियों और यात्राओं पर कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,482.15  1.00%  
NIFTY BANK 
₹ 49,506.95  0.40%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,505.96  0.97%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,264.60  0.92%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,690.95  0.03%  
CIPLA LTD 
₹ 1,439.50  1.23%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 706.55  1.39%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 766.00  0.45%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 8,000.10  1.25%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,623.25  1.07%  
WIPRO LTD 
₹ 304.80  1.36%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,255.55  0.00%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 132.97  1.41%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 586.45  0.24%