Budget

Top Trading Stocks After Budget: बजट के बाद इन शेयरों में तेजी संभव, क्या आपने किया इनमें निवेश

Top Trading Stocks After Budget: कैपेक्स की मायूसी से बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है। FMCG और ऑटो शेयरों के दम पर निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है।  हालांकि बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रिकवरी आई। वहीं बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत से consumption शेयरों में जोरदार तेजी रही। निफ्टी FMCG इंडेक्स 4% दौड़ा। साथ ही ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी 3% तक चढ़े । फीनिक्स मिल्स और डीमार्ट 7% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर  बने। साथ ही VBL, ट्रेंट और क्रॉम्पटन जैसे खपत से जुड़े शेयर भी 5 से 6% उछला आया है। अब  जब बजट खत्म हुआ है तो ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स को बजट के बाद किन शेयरों में तेजी आने की संभावनाए  नजर आ रही है आइए डालते है एक नजर।

फिनिक्स मिल्स (phoenix mills)

AshishBahety.com के आशीष बहेती का कहना है कि बजट के बाद

फिनिक्स मिल्स (phoenix mills) के शेयर में खरीदारी की राय होगी। उनका कहना है कि जिस तरह से कंजम्शन स्टोरी में तेजी दिख रही है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे ये शेयर अच्छी तेजी दिखाएगा। इस स्टॉक में 1800-1850 रुपये के टारगेट के लिए बाईंग की जा सकती है। शेयर में 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एचडीएफसी एएमसी के शेयर पर बुलिश नजरिया बना है। इस स्टॉक 4000 रुपये के ऊपरी स्तर को पार कर सकता है।

इंडिगो (Indigo)

Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर का कहना है कि इंडिगो का शेयर काफी पसंद आ रहा है। चार्ट पर बुलिश फॉर्मेंशन बना है। इस स्टॉक में 4630 रुपये के टारगेट के लिए बाईंग की जा सकती है। शेयर में क्लोजिंग बेसिस पर 4400 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

हैवेल्स (Havells)

प्रशांत सावंत ने हैवेल्स के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि स्टॉक में वॉल्यूम काफी मजबूत है। 1638 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग पोजिशन बनाए। स्टॉक में 1720-1725 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top