ONGC Q3 Result: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के लिए दिसंबर तिमाही कुछ खास नहीं रहा और तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में 31 फीसदी की बड़ी गिरावट आई। इसके अलावा कंपनी को जो मुनाफा हुआ है, वह उम्मीद से भी 13 फीसदी कम रहा यानी कि बड़े अंतर से कंपनी चूकी है। कंपनी ने आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 के नतीजे जारी किए। इससे पहले स्टॉक मार्केट में ओएनजीसी का शेयर बीएसई पर 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 262.50 रुपये (ONGC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.63 फीसदी उछलकर 263.45 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
ONGC Q3 Result: खास बातें
ओएनजीसी को दिसंबर तिमाही में ₹8,240 करोड़ का मुनाफा हुआ जो सीएनबीसी-टीवी18 के पोल एस्टीमेट ₹9,484 करोड़ से 13.1 फीसदी कम है। तिमाही आधार पर इसका मुनाफा 31.2% कम हुआ है। रेवेन्यू की बात करें तो यह 0.5 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ ₹33,716.8 करोड़ रहा लेकिन ₹31,700 करोड़ के अनुमान से 6.36 फीसदी अधिक रहा। इस दौरान कंपनी का ईबीआईटीडीए 3.9 फीसदी बढ़कर ₹17,686 करोड़ के अनुमान को पछाड़ते हुए ₹18,950 करोड़ रहा। ईबीआईटीडी मार्जिन 53.8% से सुधरकर 56.2% रहा जबकि अनुमान 55.8% रहा। कंपनी ने 5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
ओएनजीसी के शेयर पिछले साल 4 जून 2024 को 227.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 2 ही महीने में यह करीब 52 फीसदी उछलकर 1 अगस्त 2024 को 344.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 24 फीसदी डाउनसाइड है।