Mutual Funds: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) निवेशकों के लिए बड़ी तैयारी कर रहा है. निवेशकों को म्यूचुअल फंड के साथ कम रकम पर टर्म प्लान (Term Plan) लेने का विकल्प मिल सकता है. सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा कि रेगुलेटर एक नया कॉम्बो उत्पाद लाने की योजना बना रहा है जिसमें म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियां जीवन बीमा (Life Insurance) के साथ निवेश को भी जोड़ सकेंगी.
इस पर कंसल्टेशन पेपर जारी करेगी सेबी
बुच ने आईसीएआई (ICAI) के एक कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए कहा कि नियामक जल्द ही इस प्रस्ताव पर एक कंसल्टेशन पेपर लेकर आएगा. वर्तमान में कई तरह के वित्तीय उत्पादों में पहले से ही बीमा और निवेश विकल्पों को एक साथ जोड़ने का प्रावधान है.
ग्रामीण इलाकों में निवेशकों की जरूरतों को पूरा करना उद्देश्य
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) एक नए उत्पाद पर काम कर रहा है जिसमें निवेशकों के पास जीवन बीमा के साथ म्यूचुअल फंड निवेश को भी जोड़ने का विकल्प होगा. यह उत्पाद वित्तीय पहुंच का विस्तार करने के सेबी के मिशन के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा. फरवरी के अंत में सेबी प्रमुख का अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहीं बुच ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य खासकर ग्रामीण इलाकों में निवेशकों की जरूरतों को पूरा करना है.
ग्राणीण क्षेत्रों में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमें प्लान (SIP) के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं लेकिन निवेश का मौजूदा मूल्य अब भी कम है. बुच को उम्मीद है कि इस उत्पाद के जरिये आबादी के एक बड़े हिस्से तक कहीं ज्यादा आकर्षक, किफायती पेशकश की जा सकेगी. इससे जुड़ा एक फायदा यह है कि निवेशकों को जोड़ने से संबंधित मौजूदा खर्चों को देखते हुए अतिरिक्त जीवन बीमा प्रीमियम की सीमांत लागत न्यूनतम होगी.
MF के साथ कम रकम पर टर्म प्लान लेने का विकल्प
बुच ने कहा, हम फिर एक कंसल्टेशन पेपर जारी करने जा रहे हैं जिसमें हमारे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के साथ शुद्ध और सरल जीवन बीमा, टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance) को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. इस तरह हम उन लोगों तक भी पहुंच सकेंगे जहां बहुत कम मूल्य के एसआईपी हों और वे म्यूचुअल फंड निवेश के साथ टर्म जीवन बीमा का कॉम्बो उत्पाद प्रदान करने में सक्षम हों. यह नई पहल बाजार की जरूरतों के हिसाब से वित्तीय उत्पादों को तैयार करने और निवेश क्षेत्र में बढ़ोतरी को बढ़ावा देने के सेबी के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है.
इसके अलावा, सेबी फाइनेंशियल इको-सिस्टम में विश्वास बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है. रेगुलेटर निवेशकों द्वारा किए गए वित्तीय लेनदेन की सुरक्षा और विश्वसनीयता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक और कंसल्टेशन पेपर की योजना बना रहा है.