Income Tax Budget 2025: सैलरी क्लास टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है। सैलरीड क्लास को 12 लाख रुपये नहीं, बल्कि 13.05 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना है। यहां आपको बता रहे हैं कि कैसे 13.05 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए वित्तमंत्री ने घोषणा की, अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन को शामिल करने पर यह लिमिट 12.75 लाख रुपये तक बढ़ जाती है। अब इसमें मार्जिन रिलीफ जोड़ दें, तो ये 13.05 लाख रुपये हो जाता है। यहां जानिये पूरा कैलकुलेशन।
13.05 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा
13.05 लाख रुपये तक की सैलरी वाले इसका फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि उन्हें 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन और लगभग 30,000 रुपये की मार्जिनल रिलीफ मिलेगी। यानी 13.05 लाख रुपये तक की सैलरी पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। CA अभिषेक अनेजा ने मनीकंट्रोल हिंदी को बताया कि जब कोई टैक्स स्लैब बदलता है, तो टैक्सपेयर्स पर एक दम टैक्स का बोझ न बढ़ जाए, इसलिए उन्हें मार्जिनल रीलीफ दिया जाता है। फिलहाल ये मार्जिनल रिलीफ 30,000 रुपये का है। इसका मतलब ये है कि 12 लाख रुपये सैलरी टैक्स फ्री होने के बाद उस पर 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दें, तो ये टोटल 12.75 लाख रुपये होता है। अब अगर इसमें 30,000 रुपये का मार्जिन रिलीफ भी जोड़ दें तो, 13.05 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा
यहां जानें 12 लाख, 15 लाख, 18 लाख, 20 लाख और 50 लाख रुपये की सैलरी पर कितना कम हुआ टैक्स
अब न्यू टैक्स रीजीम पर इतना कम हुआ इनकम टैक्स (Income Tax new slab on New tax Regime)
12 लाख रुपये की सैलरी पर टैक्स जीरो हो जाएगा। ये पहले 80,000 रुपये था।
13.05 लाख रुपये तक की सैलरी पर टैक्स जीरो हो जाएगा। ये पहले 80,000 रुपये था। स्टैंडर्ड डिडक्शन और मार्जिनल रिलीफ मिलाकर सैलरी क्लास टैक्सपेयर्स 13.05 सालाना इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा।
16 लाख रुपये की सैलरी पर 50,000 रुपये की का टैक्स बच जाएगा। पहले इतनी सैलरी पर 1.70 लाख रुपये टैक्स लगता था, जो घटकर 1.20 लाख रुपये हो गया है।
18 लाख रुपये की सैलरी पर 70,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। पहले इस पर 2.30 लाख रुपये टैक्स लगता था। अब ये 1.60 लाख रुपये टैक्स लगेगा।
20 लाख रुपये की सैलरी पर 90,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। पहले 20 लाख रुपये की सैलरी पर 2.90 लाख रुपये टैक्स लगता था, लेकिन अब ये 2 लाख रुपये हो गया है।
24 लाख रुपये की सैलरी पर 1,10,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। ये टैक्स पहले 4.10 लाख रुपये लगता था। अब ये 3 लाख रुपये लगेगा।
50 लाख रुपये की सैलरी पर भी 1,10,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। पहले इस पर 11.90 लाख रुपये टैक्स लगता था। अब ये घटकर 10.80 लाख रुपये लगेगा।
न्यू टैक्स रीजीम में नया टैक्स स्लैब (New Tax Regime – New Tax rate FY 2025-26)
इनकम टैक्स स्लैब | इनकम टैक्स रेट |
0-4,00,000 रुपये तक | Nil |
4,00,000 रुपये से 8,00,000 रुपये तक | 5% |
8,00,001 रुपये से 12,00,000 रुपये तक | 10% |
12,00,001 रुपये से 16,00,000 रुपये तक | 15% |
16,00,001 रुपये से 20,00,000 रुपये तक | 20% |
20,00,001 रुपये से 24,00,000 रुपये तक | 25% |
24,00,001 रुपये से अधिक | 30% |
