Budget Trading Stock Picking: बाजार की शुरुआत बजट के दिन बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 23550 के ऊपर कामकाज कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज बजट के दिन एक्शन दिखाएगे।
फोकस में सन फार्मा (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। मुनाफा 19% और रेवेन्यू 11% बढ़ा है। EBITDA 25% बढ़ा है जबकि मार्जिन 30.7% पर रहा। मैनेजमेंट ने कहा ब्रांडेड मार्केट में ग्रोथ उम्मीद से बेहतर है। &D पर खर्च का गाइडेंस 7-8% से घटाकर 7% किया है। Q3FY25 में कुल सेल्स में अमेरिका की हिस्सेदारी 30% पर रहा। कंपनी के लिए सभी थैरपीज का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। जैफरीज की खरीदारी की राय है और टार्गेट `2,265 रुपये दिया है।
फोकस में इंडसइंड बैंक (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि कमजोर नतीजे शेयर के भाव में शामिल हुए है। निजी बैंकों में सबसे सस्ता वैल्युएशन रहा। सालाना आधार पर मुनाफा 39% घटा है जबकि NII में 1.3% पर दबाव दिखा है। अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक पर CLSA, बर्नस्टीन की आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1300 रुपये का टारगेट दिया है।
फोकस में बंधन बैंक
अनुज सिंघल ने अपनी रडार पर बंधन बैंक को भी रखा है। उनका कहना है कि Q3 में GNPA 4.68% पर बरकरार है। MFI, टेक्निकल राइट-ऑफ से स्लिपेजेज बढ़े है। कलेक्शन एफिशियंसी में सुधार हो रहा है। AUM ग्रोथ 21% से घटकर 14% रही है।
बता दें कि सीएलएसए ने बंधन बैंक पर राय देते हुए कहा कि Q3 में बैंक की NII अनुमान के मुताबिक रही। बैंक के PPOP & PAT अनुमान से कमजोर रहे। MFI में दिक्कतों से स्लिपेजेज बढ़कर 1600 करोड़ रुपये हो गये। बैंक ने 1270 करोड़ रुपये का टेक्निकल राइट-ऑफ लिया है। वहीं जेफरीज ने बंधन बैंक पर नतीजों के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का Q3 में मुनाफा अनुमान से कम रहा। इन्होंने FY26-27 के लिए इसका मुनाफा अनुमान 6-8% घटाया है। जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।